Kanpur Accident: सागर हाइवे पर लो विजिबिलिटि में ओवरटेक करते हुए वाहनों की भिड़ंत, महिला की दर्दनाक मौत
Kanpur Road Accident News: घने कोहरे, धुंध और लो विजिबिलिटि की वजह से कानपुर में नेशनल हाइवे पर एक के बाद एक कई गाड़ियां में टकरा गई. घटना के बाद लोगों की चीख पुकार सुनकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
Kanpur News Today: कानपुर में लो विजिबिलिटि और घने कोहरे की वजह से सागर हाइवे पर चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते चले गए. इस हादस में एक महिला की दर्दनाक हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में घायल आधा दर्जन लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई. हालांकि, जिस तरह यह हादसा हुआ उसमें कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है.
ओवरटेक बना जानलेवा
देर शाम रविवार को घाटमपुर से सागर मध्य प्रदेश जाने वाले हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र की सीमा के पास से नेशनल हाइवे से गुजर रहे एक लोडर चालक के ओवरटेक करने चक्कर में हुई. जिसमें एक ट्रक, डीसीएम, लोडर और कार सभी एक दूसरे से लगातार टकराते चले गए.
इस हादसा नेशनल हाइवे एक तरफ से जाम हो गया. हादसे के वक्त हाइवे पर चीख पुकार मच गई. वाहनों में सवार लोग बुरी तरह से फंस चुके थे. हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों, स्थानीय दुकानदारों और गांवों वालों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई.
कानपुर के महिला की मौत
आम लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान कानपुर से सागर हाइवे पर कार से जा रही एक महिला गीता गुप्ता की हादसे में मौत हो गई. मृतका गीता गुप्ता कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं. हादसे में ट्रक का क्लीनर, डीसीएम का ड्राइवर समेत अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में घाटमपुर प्रभारी डीके पाल के मुताबिक, घटना स्थल से सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई है.
घाटमपुर प्रभारी डीके पाल ने बताया कि इस हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य दो लोगों को मामूली चोट आई है. सभी घायलों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर भीड़ लग गई थी. क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: संभल में पीड़ित परिवारों से मिलकर सपा सांसद इकरा हसन बोलीं- 'जो चीज जहां पर 1947 में थी वो वहीं रहना चाहिए'