(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: कानपुर में प्रशासन की खुली पोल, मिनटों में उखड़ गई रातों-रोत बनी सड़क, देखें वीडियो
Uttar Pradesh News: जांच में पता चला कि सड़क में इस्तेमाल किया गया मेटेरियल बेहद घटिया क्वालिटी का था. सहायक इंजीनियर और अवर इंजीनियर की जिम्मेदारी तय करते हुए दो दिन का वेतन काटा गया.
Kanpur Road News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि जर्जर सड़कों को सुधारते हुए लोगों को बेहतरीन सड़क की सुविधा दी जाए. राज्य में गड्ढा मुक्ति अभियान की डेडलाइन खत्म हो चुकी है. इसके बाद भी कानपुर की जर्जर सड़कों को दूर करने का काम जारी है. इस बीच कानपुर के डिफेंस कॉलोनी स्थित एक सड़क चर्चा में आ गई. जब रातों रात सड़क बनाई गई और सुबह होते ही सड़क उखड़ने लगी.
ठेकेदार पर लगा 1 लाख का जुर्माना
नगर निगम के इजीनियरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से वार्ड 28 के डिफेंस कॉलोनी में हॉट मिक्स प्लांट से बनाई गई सड़क घटिया निकल गई. रात को बनी सड़क सुबह ही उखड़ने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोग इसके विरोध पर उतर आए. नगर निगम के मुख्य इंजीनियर मनीष अवस्थी घटिया सड़क का मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंचे और उसकी जांच की. जांच में पता चला कि सड़क में इस्तेमाल किया गया मेटेरियल बेहद घटिया क्वालिटी का था. इस मामले में सहायक इंजीनियर और अवर इंजीनियर की जिम्मेदारी तय करते हुए दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. साथ ही ठेकेदार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
ब्लैक लिस्ट करने की दी चेतावनी
इस मामले में जोन के अधिशासी इंजीनियर को चेतावनी भी दी गई है. मुख्य इंजीनियर ने निर्देश दिया कि 2 दिन में फिर से मानक के अनुसार पूरी सड़क का निर्माण कराया जाए और अगर यह काम नहीं होता है तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करा दिया जाए. इस सड़क का निर्माण मेसर्स दिव्या इटरप्राइजेज की ओर से कराया गया. हॉट मिक्स प्लांट से बनाई गई इस सड़क के लिए 15वें वित्त आयोग से बजट जारी किया गया. कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने इस पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को सभी विधायकों की मॉनिटरिंग में सड़क बनवानी चाहिए. डिफेंस कॉलोनी में रात के समय बनाई गई सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई. इस पर मुख्य इंजीनियर को जांच रिपोर्ट सौंपी जानी है. जांच में पाया गया है कि ऊपरी परत पर गिट्टी उठाकर चल रही है.