'RSS के 100 साल पूरे होने पर हर घर से आए नमस्ते सदा वत्सले की आवाज', कानपुर में बोले मोहन भागवत
कानपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा कि संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर देश के हर घर से 'नमस्ते सदा वत्सले' की आवाज आनी चाहिए.
UP News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) तीन दिवसीय कानपुर (Kanpur) दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय शिविर के समापन के बाद आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. भागवत ने कहा कि संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर देश के हर घर से 'नमस्ते सदा वत्सले' की आवाज आनी चाहिए. 2025 में आरएसएस की स्थापना के 100 साल पूरे होने वाले हैं.
हर व्यक्ति को संघ के बारे में बताया जाए - भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों की प्रांत और विभाग टोलियों की बैठक में कहा है कि 100 वर्ष की गूंज पूरे देश से उठनी चाहिए इसके लिए प्रत्येक स्वयंसेवक को कठिन तप करना होगा. संघ प्रमुख ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क कर उसे संघ के विषय में बताया जाए. कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए. इसी तरह प्रत्येक मोहल्ले गांव में शाखाओं की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जाए इसके अलावा कई स्थानों पर शाखाएं बंद पड़ी है उसे फिर से शुरू करने को कहा गया है.
Muzaffarnagar News: नेशनल हाइवे निर्माण में आ रहे मंदिर और मजार को प्रशासन ने हटाया, पढ़ें पूरी खबर
मोहन भागवत ने वाल्मीकि बस्तियों को संघ से जुड़ने के लिए पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों से विशेष संपर्क अभियान चलाकर काम करने को कहा है. शहरी क्षेत्रों के अलावा गांव-गांव के लोगों को संघ से जोड़ने पर जोर दिया गया है. जानकारों की माने तो ये सब 2024 के लिए बीजेपी की राह आसान करने की तैयारी है. मोहन भागवत ने दशहरा के कार्यक्रम में जाति व्यवस्था, जनसंख्या और महिला सशक्तिकरण को लेकर बातें कहीं थीं. वहीं कुछ दिन बाद उन्होंने एक बार फिर जाति व्यवस्था को लेकर कहा कि 21वीं सदी में जाति व्यवस्था को कोई प्रासंगिकता नहीं है.