UP News: कानपुर में स्कूली वाहनों की मनमानी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने का एक्शन प्लान बन गया है. परिवहन विभाग पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाएगा. लापरवाह ड्राइवरों, मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि शासन स्तर से ऑपरेशन चलाने का निर्देश मिला है. अक्सर देखने में आता है कि स्कूली वाहनों में सुरक्षा के उपकरण नहीं होते हैं. स्कूली गाड़ियों का फिटनेस भी समय पर नहीं होता है. जर्जर गाड़ियों में बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है.


स्कूली वाहनों की मनमानी पर ऐसे लगेगी लगाम


स्कूल की गाड़ियों को नाबालिग भी चलाते देखे गये हैं. एलपीजी वाली गाड़ियों का प्रयोग करने से हादसे के समय बड़ा नुकसान हो सकता है. स्कूली वाहनों में आग बुझाने के उपकरण नहीं होने से हादसे की आशंका बनी रहती है. सड़कों पर निजी स्कूल वाहन बिना कॉमर्शियल लाइसेंस के धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि ऑपरेशन चलाकर गाड़ियों की पहचान करने को कहा गया है. नियम विरुद्ध चल रहे स्कूली वाहनों पर लगाम कसने की तैयारी है.


परिवहन विभाग चलाएगा पुलिस के साथ अभियान


पुलिस के साथ मिलकर परिवहन विभाग की टीम ऑपरेशन चलाएगी. स्कूली वाहनों की लापरवाही उजागर होने पर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों में मानकों की अनदेखी पर चालक और मालिक के खिलाफ एक्शन होगा. परिवहन विभाग पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. राजेश सिंह ने बताया कि स्कूल जाने और आने वाले बच्चों के साथ आए दिन होने वाले हादसों को देखकर फैसला लिया गया है. परिवहन विभाग की टीम पुलिस के साथ सड़क पर उतरेगी. स्कूली वाहनों की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर चालकों और मालिकों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. 


Lok Sabha Elections 2024: बदायूं पहुंचे शिवपाल यादव का भव्य स्वागत, भाई मुलायम का जिक्र कर किया बड़ा दावा