UP News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) अपने कार्यकाल के दौरान दूसरी बार कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे. उनके इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) भी शिरकत कर सकती हैं. इनके अलावा कई बड़े उद्योगपतियों के कार्यक्रम में आने की भी संभावना है. इस बीच परौख में विकास की लहर बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ रही है. गांव की सभी सड़कों को पक्का किया गया है जबकि योग पार्क में ओपन जिम भी बनाया गया है.
गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने जो भी मांगे रखी थीं वे लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं, कार्यक्रम में पीएम मोदी के आने की संभावना से लोगों को उम्मीद है कि बाकी के बची मांगे भी पूरी हो जाएंगी. उनका मानना है कि इससे उनके लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे.
गणमान्य अतिथियों के लिए बनाए गए हैं 8 हेलीपैड
राष्ट्रपति के गांव में प्रवेश करते ही झलकारी बाई इंटर कॉलेज नजर आता है जिसे रंगाया गया है. वहीं, गांव के मंदिर में भी व्यवस्था दुरुस्त की गई है जबकि अंबेडकर पार्क से पुरानी प्रतिमा हटा दी गई और अब वहां नई प्रतिमा का अनावरण 3 जून को किया जाएगा. गांव में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई गई है और एक अध्यापक भी नियुक्त किए गए हैं. . गणमान्य हस्तियों के पहुंचने के लिए परौंख गांव में 8 हेलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं. उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और सीएम योगी को देखने के लिए कई किलोमीटर दूर से लोग इस गांव में पहुंचने लगे हैं. गांव में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है.
UP Petrol-Diesel Price Today: यूपी के तमाम बड़े शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत?
एडवांस में चल रही जोर-शोर से तैयारी
उधर, तैयारियों को लेकर कानपुर मंडल के कमिश्नर ने बताया कि यहां पर जिलाधिकारी और एसपी अपने नेतृत्व में सभी विभागों के साथ एडवांस में तैयारी कर रहे हैं. इनके अलावा एडीजे औऱ आईजी कार्य की समीक्षा कर रहे हैं और फील्ड विजिट भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही फाइनल कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी तो उसी अनुरूप तैयारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Azam Khan से अस्पताल में मुलाकात के बाद आई Akhilesh Yadav की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?