कानपुर ट्रेन हादसा में FIR दर्ज, रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ ने कहा-'हादसा या साजिश..'
Sabarmati Express Train Derail: कानपुर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिंहा का कहना है कि इस मामले में रेलवे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.
![कानपुर ट्रेन हादसा में FIR दर्ज, रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ ने कहा-'हादसा या साजिश..' Kanpur Sabarmati Express Accident Railway Board Chairman Jaya Verma Sinha says FIR lodged कानपुर ट्रेन हादसा में FIR दर्ज, रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ ने कहा-'हादसा या साजिश..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/5b2a6c1d5640d24e34a84a4b50c0fac51724152043361664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sabarmati Express Train Accident: कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे अचानक साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई और इसके 22 कोच पटरी से उतर गए थे, जिससे बड़ा हादसा हो गया था. तो वहीं अब इस हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिंहा का बयान का बयान आया है.
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हासदे को लेकर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिंहा का कहना है कि इस मामले में रेलवे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. अभी जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह कोई साजिश थी या फिर यह कोई हादसा था.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा क्या बोलीं?
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिंहा ने कहा कि रेलवे में ट्रैक की नियमित पेट्रोलिंग की जाती है. जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में नियमित रूप से रेलवे की ओर से पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके साथ-साथ जो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हैं, वह भी अलर्ट मोड में रहेंगी ताकि रेलवे ट्रैक को लेकर होने वाले हादसों को रोका जा सके.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने कहा है कि ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए लोकोमोटिव और यार्ड में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही इन कैमरे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी जोड़ा जाएगा. पूरे रेलवे को कवच योजना से कवर किया जाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी प्रतिक्रिया
साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. ट्रेन हादसे को लेकर अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, "साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. तेज चोट के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों के अहमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
साबरमती ट्रेन में 1300 यात्री थे सवार
बता दें कि 17 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर से चली थी और कुछ दी दूरी पर जाकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त ट्रेन में करीब 1300 यात्री सवार थे. हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. ट्रेन हादसे को लेकर लोको पायलट का कहना था कि कोई बोल्डर ट्रेन के इंजन से टकराया जिसकी वजह से इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे से मुड़ गया.
ये भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किलें नहीं हुईं कम, कोर्ट ने दिया गिरफ्तार कर पेश करने का निर्देश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)