UP News: कानपुर (Kanpur) की बीजेपी (BJP) जिला उपाध्यक्ष और उनके बेटे के साथ दबंग पार्षद अरविंद यादव द्वारा मारपीट का आरोप लगा है. मामूली बात पर अभद्रता की सूचना मिलने पर कानपुर बीजेपी की जिला इकाई और महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर थाना काकादेव (Kakadeo) पहुंची. उनकी मौजूदगी में महिला जिला उपाध्यक्ष ने पार्षद अरविंद यादव के खिलाफ तहरीर दी.


क्या है मामला?
बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष रंजीता पाठक काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में रहती है. इनके घर के नीचे उनकी देवरानी रहती हैं. मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण होने के दौरान घर के बाहर कुछ मलबा पड़ा हुआ था. आरोप है कि रविवार शाम इलाके के पार्षद अरविंद यादव नशे की हालत में अपने एक दर्जन साथियों के साथ वहां से निकला. लेकिन मलबा देखकर रंजीता पाठक के घर के बाहर गंदी-गंदी गालियां देकर चिल्लाने लगा.


UP News: नोएडा जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम को देख फूले अधिकारियों के हाथ-पांव, रजिस्टर संभालते आए नजर


बीजेपी नेता रंजीता पाठक का बेटा घर के बाहर ही था. जब उसने सपा समर्थित पार्षद अरविंद यादव को गालियां नहीं देने की बात की तो अरविंद यादव और उसके साथियों ने बीजेपी नेता के बेटे को जमकर मारा पीटा. इसके बाद बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनकर जिला उपाध्यक्ष रंजीता पाठक घर के नीचे आई तो वहां मौजूद सपा समर्थित पार्षद अरविंद यादव ने उनको भी बद्दी-बद्दी गालियां देकर धकेल दिया. उनके साथ भी जमकर मारपीट की. 


क्या बोले पुलिस?
बीजेपी नेता रंजीता पाठक ने थाना काकादेव में पार्षद अरविंद यादव और उसके अन्य साथियों के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची महिला आयोग की सदस्य ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात की और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना होने के लिए निर्देश दिये हैं. कानपुर पुलिस का मामले में कहना है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो गई है. इस मामले में जांच करके उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात