Samajwadi Party Protest in Kanpur: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) महंगाई (Inflation) को लेकर सड़कों पर है. आम लोग महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त नजर आ रहे हैं. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम हों, गैस की बढ़ती कीमतें हों, दाल और सब्जियों के दाम में होती बढ़ोतरी आम लोगों की कमर तोड़ रही है. आज सामाजवादी पार्टी के नेताओं ने सुनील शुक्ला (Sunil Shukla) के नेतृत्व में विजय नगर चौराहे पर विशाल धरना दिया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फजल महमूद, नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, ओम प्रकाश तिवारी भी मौजूद रहे. सपा नेताओं ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकारों को बढ़ती महंगाई के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार नहीं चाहती कि महंगाई कम हो.


जमकर की गई नारेबाजी 
सपा नेताओं ने कहा कि सरकार का इस ओर ध्यान भी नहीं है कि बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम लोगों को राहत मुहैया कराई जाए. दाल, सब्जी, पेट्रोल-डीजल, गैस, सरसों के तेल के दामों में लगातार आग लगी हुई है लेकिन सरकार का ध्यान लोगों की परेशानी कम करने पर नहीं है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता अपने हाथों में तमाम बैनर पोस्टर लिए ये संदेश देते रहे कि योगी और मोदी से महंगाई को कम करने की अपेक्षा करना निराशाजनक है. इस मौके पर जमकर नारेबाजी भी की गई. 


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी का 4 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य, अमित शाह करेंगे शुरुआत, जानें- क्या है स्ट्रेटेजी


वेतन ना मिलने पर मजदूरों ने किया हंगामा
वहीं, दूसरी ओर कानपुर के घाटमपुर में एक पावर प्लांट निर्माणाधीन है. पिछले कुछ दिनों से इसके निर्माण में लगे मजदूर भुगतान की समस्या का सामना कर रहे थे जिसके क्रम में आज पॉवर प्लांट में मजदूरों ने हंगामा किया. वेतन की मांग करते हुए सैकड़ों मजदूर पॉवर प्लांट के मुख्य गेट पर जमा हुए और मुख्य गेट का घेराव करते हुए बंद कर दिया. मजदूरों का आरोप है कि कंपनी ने पिछले कई महीनों से उनका भुगतान नहीं किया है और उनके कई महीनों की मजदूरी बिना दिए ही फरार हो गई है. मजूदरों का कहना है कि कई बार उनकों बकाया मजदूरी के भुगतान का आश्वासन कंपनी की तरफ से दिया गया था, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. 



ये भी पढ़ें:


Ramveer Tanvar: तालाबों का अस्तित्व बचाने के लिए छोड़ी इंजीनियर की नौकरी, पीएम बोले 'पोंड मैन ऑफ इंडिया'