Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी गैंग की बढ़ेगी मुश्किल, कानपुर पुलिस 5 और संपत्तियों को जल्द करेगी जब्त
Irfan Solanki Case: कानपुर के सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पिछले साल दिसंबर से जेल में बंद हैं. उन पर कानपुर पुलिस ने पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक आठ मुकदमे लिखे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) के सीसामऊ (Sisamau) से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और उनके गैंग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इरफान सोलंकी गैंग की कुछ अन्य संपत्तियां भी पड़ताल में सामने आई हैं. इस पर जल्द ही कानपुर पुलिस (Kanpur Police) बड़ी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस को मिली एक गोपनीय सूचना के बाद इरफान सोलंकी गैंग के सदस्य पूर्व पार्षद मुरसलीन भोलू की भी मुसीबत बढ़ने वाली है. पुलिस को पांच ऐसी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली हैं, जो इस गैंग की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गई थी.
विधायक इरफान सोलंकी पिछले साल दिसंबर से जेल में बंद हैं. उन पर कानपुर पुलिस ने पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक आठ मुकदमे लिखे हैं. इसमें गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया था. लगभग पांच दिन पहले गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में भी कानपुर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. साथ ही 14/1 की कार्रवाई जारी रखने के बात भी कही गई है. इस बीच खबर है कि कानपुर पुलिस ने पांच ऐसी संपत्तियों को चिन्हित किया है, जो गैंग की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गईं. आने वाले दिनों में कानपुर पुलिस इन संपत्तियों पर भी जब्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दे सकती है.
मूलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है भोलू
वहीं दूसरी ओर इरफान सोलंकी के साथी और पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू की मुसीबतें भी बढ़ने वाली हैं. एक गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने मुरसलीन के स्वामित्व वाली पांच संपत्तियां चिन्हित की हैं. मामले में जांच शुरू हुई तो आरोप सही पाए गए और पुलिस इन संपत्तियों को अब जब्त करने के मूड में दिख रही है. इरफान सोलंकी के साथी भोलू का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. भोलू पूर्व में पार्षद भी रह चुका है. मूलत: कन्नौज निवासी मुरसलीन मूलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
आगजनी मामले में पुलिस ने भोलू को भेजा था जेल
भोलू कर्नलगंज इलाके में इरफान सोलंकी का खासम खास रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव के दौरान मुस्लिम क्षेत्रों में वोटों को मैनेज करने का जिम्मा भोलू पर ही रहता था. भोलू को पुलिस ने जाजमऊ से विधवा नजीर फातिमा के मकान पर कब्जे के प्रयास और आगजनी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद रुखसार फातिमा नाम की एक महिला ने भोलू के खिलाफ थाने में रंगदारी और प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का एक और मुकदमा दर्ज कराया था. कानपुर पुलिस के मुताबिक अब तक इरफान सोलंकी गैंग की करीब 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी हैं. आने वाले दिनों में अवैध संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
कानपुर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये संपत्तियां हुईं चिन्हित
1. कर्नलगंज में 50 साल पहले पाकिस्तान गए एक परिवार के मकान पर कब्जा किया गया और रिश्तेदारों से जबरन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली गई.
2. कर्नलगंज में हाजी पप्पू की मदद से नगर निगम की जमीन कब्जाई गई.
3. जूही परमपुरवा के बसंती बिहार में 200 गज का प्लॉट कब्जाया.
4. कर्नलगंज में नगर निगम शौचालय और सरकारी मैदान को मिलाकर कब्जा किया गया. इस संपत्ति से हर महीने लाखों रुपये की आमदनी हो रही है.
5. कर्नलगंज में फैजाबाद निवासी कल्लू अंडे वाले ने अपना मकान बेच दिया. भोलू ने खरीदार से वो मकान बेचने को कहा लेकिन जब उसने मना किया तो कल्लू नाम के शख्स को जबरन फैजाबाद से लाकर अपने नाम रजिस्ट्री करा ली गई.
ये भी पढ़ें- UP News: कानपुर में 'आप बताएं तो हम आपका घर बनाएं' योजना के तहत नए फ्लैट्स बनाएगा KDA, जानें- क्या होगी खासियत