Kanpur News: कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी बोले- 'मैं जिंदा हूं...', सपा विधायक को मिली नई तारीख
UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 वीं बार फैसला नहीं सुनाया है. वहीं इरफान सोलंकी ने कोर्ट से निकलते वक्त कैमरे के सामने मीडिया वालों को कहा कि मैं अभी जिंदा हूं.
Kanpur News: कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की उम्मीद दम तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल से बाहर आने की आस नहीं दिख रही है. आगजनी मामले में पिछले 20 महीनों से सपा विधायक महाराजगंज जेल में कैद है. आज फिर उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट में उन्हें तलब किया गया था. कोर्ट ने विधायक सोलंकी का 10वीं बार फैसला टाल दिया गया. वहीं उन्हें एक बार फिर नई तारीख दे दी गई है. कोर्ट से बाहर निकलते हुए इरफान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी मैं जिंदा हूं.
वहीं लंबी दूरी और मुकदमे में हो रहे लंबे इंतजार को लेकर इरफान भी अपने इस मुकदमे में परेशान हो चुके हैं. जिसके चलते पिछली तारीख में कानपुर कोर्ट पहुंचे विधायक इरफान ने मीडिया के कैमरे पर खुद को जानवर बताया था और वो वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद उम्मीद बढ़ गई थी कि शायद अब फैसला जल्द सुना दिया जाए और आज जब इरफान को कानपुर आना था तभी भारी संख्या में आउकिस बाल ने इन कयासों को उम्मीद में बदल दिया था कि आज फैसला आ सकता है.
कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी जब पहुंच एमपी एमएलए कोर्ट तो मीडिया ने पूछा हाल कैसे हैं इरफान भाई तो बोले विधायक इरफान ? जिंदा हूं , जिंदा हूं।#kanpur pic.twitter.com/HtfO6kT6W5
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) May 27, 2024
अगली सुनवाई 3 जून को होगी
20 महीनों से जेल में सजा काट रहे इरफान सोलंकी पर आज कोर्ट का फैसला आने वाला था. लेकिन कुछ कारणों की वजह से एक बार फिर उनके फैसले के लिए अगली तारीख 3 जून की दे दी गई है. वहीं कोर्ट ने 1 जून को सातवें चरण के चुनाव को देखते हुए उसके बाद तारीख दी गई है. लेकिन इस बीच इरफान ने जेल से जाते वक्त कैमरे के सामने मीडिया वाले से एक बात कही. इरफान ने कहा कि अभी मैं जिंदा हूं. इरफान की ये बात कई सवाल खड़े कर रही है.
क्या है सपा विधायक पर आरोप
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में कानपुर के सीसामऊ विधान सभा से सपा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी के ऊपर एक प्लॉट पर कब्जा करने के चलते आग लगाने का आरोप लगा था. जिसमे जाजमऊ पुलिस ने इरफान अपर आगजनी का मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें उनके भाई रिजवान सोलंकी और अन्य कुछ लोग मुकदमे में आरोपी बने था और इस मामले की साथ अन्य मामले भी इरफान पर दर्ज हेयर उनके भी मुकदमे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से करते थे पैसों की डिमांड, अब पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़