(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्कूल के बच्चे फ्री में देख सकेंगे भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट का मैच, ऐसे करें आवेदन
UP News: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच होने जा रहा है. मैच की तैयारियां जोरों पर हैं. स्कूली बच्चों को मैच देखने के लिए टिकट नहीं खरीदना होगा.
Kanpur News: 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच होने जा रहा है. इस मैच को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. समय कम है और जिम्मेदारियां ज्यादा जिसके मद्देनजर यूपीसीए और बीसीसीआई के साथ शहर का प्रशासन भी इस मैच को लेकर दौड़ता नजर आ रहा है. वहीं अभी सबसे मुख्य समस्या का कोई पुख्ता हाल नहीं निकल सका है. स्टेडियम में दर्शक क्षमता की सर्वे रिपोर्ट साफ नहीं हो पाई है. जिससे टिकटों की बिक्री और छपाई रुकी हुई है.
हालांकि इस मैच में प्रबंधन की ओर से एक अच्छा कदम उठाया गया है. जिसके चलते इस मैच को देखने के इच्छुक वो स्कूली बच्चे जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को पास से देखना चाहते हैं. अब उनके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ग्राउंड में मैच देखने के लिए स्कूली बच्चों को टिकट के पैसे नहीं देने होंगे. वो फ्री में मैच देखने आ सकते हैं.
स्कूली बच्चे फ्री देख सकेंगे मैच
कानपुर में होने वाले मैच की जिम्मेदारी को लेकर कानपुर क्रिकेट संगठन के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर को इस मैच का वेन्यू डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. स्टेडियम के निरीक्षण के बाद की गई मीटिंग में ये फैसला लिया गया की शहर के स्कूली बच्चों को मैच दिखाने ,खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशुल्क मैच दिखाया जाएगा. इच्छुक छात्रों के आवेदन के लिए स्कूलों की ओर से आवेदन करना होगा. वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि हमारे शहर से तमाम प्रतिभाएं खेल के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रही है.
पूर्व क्रिकेटर को भी किया जा रहा आमंत्रित
यूपीसीए के ग्रीन पार्क कार्यालय में शहर के इच्छुक स्कूल के छात्र अपने प्रिंसिपल, प्रबंधन के साथ आकर या फिर स्कूल की ओर से इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन करना होगा. वहीं यूपीसीए के कार्यकाल में जानकारी देनी होगी. इससे बच्चे की संख्या की भी पता किया जा सकेगा और उनके उचित बैठने और सहूलियत पर भी कमा किया जा सकेगा. वेन्यू डायरेक्टर का विश्वास है कि पिछले पेचों से बढ़ कर इस मैच की व्यवस्था की जा रही है. कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस मैच में पूर्व क्रिकेटर को भी आमंत्रित किया जा रहा है जो कभी इस फील्ड पर अपने खेल का जलवा दिखा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: कॉलेज के छात्र चला रहे थे अवैध हथियार की फैक्ट्री, गैंग का नाम रखा '888'