कानपुर: कोरोना काल के बाद उत्तर प्रदेश में लंबे अरसे बाद स्कूल खोल दिये गये हैं. इस बीच कानपुर में एक सरकारी स्कूल को अनोखे तरीके से संवारा गया है. भीतरगांव इलाके में इस स्कूल का ट्रेन के कोच की तरह रंगा गया है. देखने में ये बेहद आकर्षक लग रहा है. जिस तरह रेलगाड़ी के डिब्बे लाल रंग के होते हैं, ठीक उसी तरह लाल रंग से इसकी सजावट की गई है.


स्कूल प्रशासन की अच्छी पहल


कोरोना महामारी की वजह से काफी वक्त से स्कूल बंद चल रहे हैं. लेकिन अब घटते मामलों के बाद सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये स्कूल खोलने के आदेश दिये हैं. बच्चों में स्कूल के प्रति उत्साह जगाने के लिये स्कूल प्रशासन की ये पहल काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस परिषदीय विद्यालय में स्कूल के कमरे के दरवाजों को कोच के दरवाजों की तरह पेंट किया गया है.





गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. करीब 11 महीने से खाली पड़ी बेंचों पर अब स्टूडेंट्स नजर आने लगे हैं. प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं. बुधवार को पहले दिन जब स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे खिले हुए नजर आए.

किए गए हैं सेफ्टी के इंतजाम


स्कूलों में स्टूडेंट्स की सेफ्टी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. कई स्कूलों ने तो गेट पर ही सैनिटाइजेशन टनल लगाए हैं. इसके अलावा क्लास रूम में बेंच छोटी होने पर एक बेंच पर एक ही स्टूडेंट को बैठाया जा रहा है. लगभग 11 महीने बाद स्कूल आईं कक्षा 7 की स्टूडेंट नव्या और अंजली ने कहा कि इतने समय बाद दोस्तों और टीचर्स से मिलने को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहा. कक्षा 6 में पढ़ने वाले बच्चे को लेने पहुंची कीर्ति मिश्र ने कहा कि जब स्कूल खुलने का पता चला तो काफी डर था. सोचा था अभी बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. लेकिन, फिर स्कूल ने सभी पेरेंट्स को बुलाकर अपनी तैयारी दिखाई तो डर निकल गया और बच्चों को स्कूल भेजा है.


ये भी पढ़ें.

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, फर्जी वीजा और एयर टिकट देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ खुलासा