UP News: कानपुर में स्क्रैप फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने के बाद ब्लास्ट के साथ लगी आग, 9 लोग झुलसे
Kanpur Scrap Factory Fire News: कानपुर में जूही थाना क्षेत्र के राखी मंडी इलाके में बेकनगंज के रहने वाले मोहम्मद रिजवान का स्क्रैप फैक्ट्री है, जिसमें अचानक ही एक तेज धमाका हुआ और आग लग गई.
![UP News: कानपुर में स्क्रैप फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने के बाद ब्लास्ट के साथ लगी आग, 9 लोग झुलसे Kanpur Scrap Factory Blast And Fire Nine People Injured in Juhi Police Station Area ANN UP News: कानपुर में स्क्रैप फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने के बाद ब्लास्ट के साथ लगी आग, 9 लोग झुलसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/2ea301d5db0baabb6e2f7687b74609341687610652016367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. एक स्क्रैप फैक्ट्री में कंप्रेसर फट जाने के चलते अचानक तेज ब्लास्ट के साथ आग लग गई, जिसमे वहां काम कर रहे 9 कर्मचारी झुलस गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे. पुलिस ने जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में आग पर काबू पाया. 9 घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई गई, जिसके चलते उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है .
दरअसल जूही थाना क्षेत्र के राखी मंडी इलाके में बेकनगंज के रहने वाले मोहम्मद रिजवान का स्क्रैप फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि यहां लोहे का स्क्रैप लाकर उसे कंप्रेसर मशीन के जरिए कंप्रेस करके गोदाम में रखा जाता है. यहां काम करने वाले मजदूरों के अनुसार आज सुबह यहां रोज की तरह स्क्रैप को कंप्रेसर के जरिए मशीन से कंप्रेस करने का काम चल रहा था. अचानक ही एक तेज धमाका हुआ और आग लग गई, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूरों में से 9 लोग आग से बुरी तरह झुलस गए.
फायर विभाग की टीम कर रही हादसे की जांच
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना जूही क्षेत्र में राखी मंडी के पास एक स्क्रैप फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिसमें मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को बुझा दिया. इसमें 9 लोग घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हैलट अस्पताल के बर्न विभाग के लिए रेफर किया गया है. घटना की क्या वजह रही इसको लेकर फायर विभाग की टीम जांच कर रही है, फिलहाल ये जानकारी है कि स्क्रैप को कंप्रेस करने के दौरान हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष को बताया विलेन, अखिलेश के लिए साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)