Kanpur News: देश में बढ़ते घुसपैठ और नापाक मंसूबों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश करती नजर आ रही है. देश के अंदर और देश की सीमा पर जांच एजेंसियों ,सेना के जरिए मुल्क को महफूज रखने की कवायद की जा रही है. इसी कवायत में सुरक्षा के बंदोबस्त में चार चांद लगा रही है. कानपुर की स्पेशल सर्च लाइट के कमाल को देख कर अब बीएसएफ की ओर से इस सर्च लाइट की मांग की गई है. जिसके चलते बांग्लादेश बॉर्डर ,पाकिस्तान बॉर्डर पर इन खास लाइटों का ऑर्डर कानपुर की एक निजी कंपनी को मिला है.


दरअसल भारत की सरहद से जो भी मुल्क के बॉर्डर जुड़ते हैं. वहां से होने वाली घुसपैठ और देश के लिए खतरा साबित होने वाली हर उस गतिविधि पर अंकुश लगाने में सहायक होगी जो बॉर्डर के जरिए होती हैं. वहीं इस लाइट को बॉर्डर पर चौकसी को लेकर फोर्स की मंशा अब ऑर्डर में तब्दील हो गई है. बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत से निगरानी रखने के लिए कानपुर की इस कैलिन इंजीनियरिंग कंपनी को  बीएसएफ की ओर से 350 सर्च लाइट का ऑर्डर दिया गया है. 


लाइट की डिमांड अन्य देशों में भी
इसके साथ ही एनटीपीसी, गेल,ऑर्डिनेंस, रिफाइनरी,नेवी, कोस्ट गार्ड से भी इस अनोखी और कारगर 100 सर्च लाइट के ऑर्डर अलग से मिले. जिसे युद्ध स्तर पर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही इस कंपनी के मालिक महेंद्र अवस्थी ने बताया की इस लाइट की मांग देश के साथ अन्य देशों से भी हो रहीं है. वहीं  भारत का पड़ोसी और दुश्मन मुल्क पाकिस्तान भी इस लाइट के लिए अप्रोच कर चुका है. जिसे साफ तौर पर। हमारी ओर से मना कर दिया गया है.


लाइट की फोकस क्षमता एक किलोमीटर
वहीं इस लाइट की कीमत डिमांड और सुविधाओं पर निर्भर करती है. 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए कीमत की ये लाइट बनती है. जिसे बनाने में महीनों का समय लगता है. इस लाइट की फोकस क्षमता और एक किलोमीटर तक की रौशनी इसकी खासियत है, जो इसे दूसरी लाइटों से जुदा करती है. वहीं ये लाइट सभी मानकों को पास कर चुकी है और इसके परफॉर्मेंस को देखने और परखने के बाद इसे बीएसएफ की ओर से ऑर्डर किया गया है. अब जल्द ही ये सर्च लाइट कानपुर से निकलकर भारत के बॉर्डर से देश के खिलाफ होने वाली गतिविधियों और घुसपैठ पर नजर रखने में काम आयेगी.


ये भी पढ़ें: योगी सरकार का फैसला, अखिलेश यादव के परिवार के सामने सियासी मैदान तैयार, दिलचस्प होगी जंग