UP News: कानपुर में बिजली कटौती कानून व्यवस्था के लिए बन गई है खतरा, केस्को एमडी ने पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा
Kanpur News: कानपुर में केस्को एमडी के पत्र पर डीएम और पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने 14 डिवीजन के 22 सब स्टेशन संवेदनशील घोषित कर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया.
UP News: भीषण गर्मी के बीच अंधाधुंध बिजली कटौती ने जीना मुश्किल कर दिया है. बत्ती गुल होने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. ऐसे में केस्को के 22 सब स्टेशनों पर बवाल का खतरा मंडरा रहा है. केस्को एमडी आवास और मुख्यालय में भी हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस फोर्स मांगी गई है. कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनी बिजली कटौती पर केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की. कानपुर डीएम और पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा कर सब स्टेशनों पर फोर्स तैनाती के आदेश दे दिए.
14 डिवीजन के 22 सब स्टेशन संवेदनशील
बता दें कि शहर में चौतरफा बिजली संकट चल रहा है. फील्ड पर निकले केस्को अफसरों को घेरा जा रहा है. कई सब स्टेशनों पर बवाल भी हो गया. महाबलीपुरम इलाके में हंगामा और बवाल के बाद बत्ती को गुल करना पड़ा था. डीएम विशाख जी अय्यर और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की. सुरक्षा के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती करने का फैसला लिया गया. 14 डिवीजन के 22 सब स्टेशन संवेदनशील बताए गए हैं.
कानून व्यवस्था की समीक्षा में सच उजागर
जरीब चौकी डिवीजन का चमनगंज सब स्टेशन, किदवई नगर का विश्व बैंक, कर्रही और विश्व बैंक, देहली सुजानपुर का कोयला नगर और दहली सुजानपुर, कानपुर मंडी समिति, हैरिस गंज का रिंग रोड, जाजमऊ का छबीले पुरवा और पोखरपुर, नौबस्ता का मछरिया और पशुपति नगर, कल्याणपुर के केशव पुरम और बारह सिरोही, रतनपुर के शास्त्री नगर पनकी बी ब्लॉक व रतनपुर, सर्वोदय नगर का आरटीओ और नमक फैक्ट्री, बिजली घर का केस्को मुख्यालय पर मजिस्ट्रेट की भी निगाह रहेगी.
फील्ड में बिजली कर्मियों को घेर रहे लोग
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी. केस्को के मुताबिक सबसे ज्यादा संवेदनशील डिवीजन में कल्याणपुर और रतनपुर हैं. कभी संवेदनशील रहे आलू मंडी और फूलबाग में एक भी डिवीजन संवेदनशील नहीं है. हैरिस गंज डिवीजन में सिर्फ एक रिंग रोड सबस्टेशन संवेदनशील है. कानपुर विद्युत प्रदाता कंपनी केस्को ड्रोन के जरिए कटिया बाजों को पकड़ने का अभियान चला रही है. अभियान के दौरान बिजली कर्मियों पर हमले की आशंका है. प्रशासन का कहना है कि जरूरत के मुताबिक पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा.