UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट (Tractor-Trolley Accident) जाने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. घटना में 28 लोग घायल हुए थे जिनमें चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ गया. अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर है. ये सभी नवरात्र (Navratra) के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Mandir) से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे. उधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जाहिर किया है. बता दें कि इस ट्रैक्टर पर लगभग 50 लोग सवार थे. 


सीएम योगी और पीएम मोदी ने जताया दुख


सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर किया है और उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'



पीएम राहत फंड से भी दी जाएगी मदद 


पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे पर दुखी हूं. अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद पहुंचा रहा है. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.'



'सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए करें ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल', कानपुर हादसे के बाद CM योगी की अपील


प्रशासन पर लापरवाही के लग रहे आरोप


घटना की जानकारी मिलने के बाद एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण एम्बुलेंस देरी से पहुंची. अगर एम्बुलेंस सही समय पर पहुंची होती तो और लोगों की जान बच सकती थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर बहुत स्पीड से ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था और वह नशे ही हालत में था जिस वजह से यह हादसा हुआ. ट्रैक्टर के पानी से भरे खेत में गिर जाने से उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और दम घुटने से उनकी जान चली गई. 


ये भी पढ़ें -


Kanpur Road Accident: दर्दनाक हादसे से गमज़दा हुए दिग्गज, सीएम-पीएम से लेकर इन नेताओं ने जताया दु:ख