Kanpur News: देह व्यापार में शामिल लोग अब पुलिस से बचने के लिए अलग अलग तरीके खोज रहे हैं. अब देह व्यापार में लिप्त लड़के लड़कियां ऐसे होटलों को अपना अड्डा बना रहे हों जो ओयो के जरिए बुक किए जाते है.रूम बुक करने का जरिया भले ही ओयो हो लेकिन शहर में बहुत से ऐसे होटल भी मौजूद है. जो सिर्फ ओयो का बोर्ड लगाकर गंदा काम करा रहे है. ऐसे ही होटलों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारी लामबंद हुए और शहर के तमाम होटलों में छापेमारी की. होटल्स में सेक्स रैकेट चल रहा था जिसका पुलिस भंडाफोड़ कर दिया और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र का है, जहां संचालित हो रहे कुछ होटल पर थाने की पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी की और इस छापेमारी का नेतृत्व खुद एसीपी अभिषेक कुमार कर रहे थे. कई होटलों में जांच करने पहुंचे पुलिस वालों को कल्याणपुर में होटल स्काई में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से महिला और पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं होटल्स में चल रही छापेमारी के दौरान होटल के सत्यापन, होटल में ठहरें वालों की आईडी और वो जो डिटेल दे रहे हैं.


4 महिलाएं और दो पुरुष हुए गिरफ्तार
होटल के कमरों में कुछ आपत्तिजनक समान के मिलने से पुलिस को देह व्यापार की पूरी पुष्टि हुई और पकड़े गए लोगों ने इस काम को करने की बात भी स्वीकार कर ली. वहीं छापेमारी के दौरान पहुंचे एसीपी अभिषेक कुमार ने बताया की पुलिस लगातार इस तरह के अभियान चलाती रहेगी. ऑनलाइन रूम बुकिंग में सभी तथ्यों की पड़ताल भी करेगी. आज छापेमारी में एक होटल से 4 महिलाएं और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है जो इस गंदे काम के लिए अलग-अलग होटल में पहुंचा करते थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: मायावती ने राजनीति से संन्यास लेने के दावों का खंडन, आकाश आनंद बोले- बहन जी ने मुझे...