Kanpur Shootout: मनु पांडेय का एक और वीडियो वायरल, बताया कैसे- अमर दुबे ने सीओ देवेंद्र मिश्रा को मार दी थी गोली
कानपुर के बिकरू कांड में मरने से पहले शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने खून-खराबा न करने की गुहार थी, लेकिन विकास के साथी अमर दुबे ने गालियां देते हुए सीओ को गोली मार दी थी.
कानपुर: यूपी के कानपुर जिले के बिकरू कांड से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो विकास दुबे के ममेरे भाई शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु और एनकाउंटर में मारे गए प्रेम शंकर पाण्डेय की पत्नी का है. जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि मरने से पहले शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने गोली न चलाने और खून-खराबा न करने की गुहार लगाई थी, लेकिन विकास दुबे के साथी अमर दुबे ने एक न सुनी और गालियां देते हुए सीओ को गोली मार दी. वायरल वीडियो में एनकाउंटर में मारे गए प्रेम शंकर पाण्डेय की पत्नी भी नजर आ रही है.
बता दें कि बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे को भी यूपी एसटीएफ ने हमीरपुर में एनकाउंटर में मार गिराया था. कानपुर जिले के बिकरू गांव में दो-तीन जुलाई की रात को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. अमर दुबे भी इसमें शामिल था. इस वायरल वीडियो से साफ हो गया है कि अमर दुबे ने ही सीओ को गोली मारी थी. इस घटना से से तीन दिन पहले 29 जून को अमर दुबे की खुशी से शादी हुई थी और शादी के 9 दिन बाद उसे मुठभेड़ में एसटीएफ ने मार गिराया.
बिकरू हत्याकांड में शामिल रहे शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु के अबतक कई ऑडियो वायरल हो चुके हैं. इससे ये साबित हो चुका है कि उसे घटना की जानकारी थी. ऑडियो वायरल होने के बाद मनु को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इस दौरान उसने घटना से जुड़े कई अहम राज उगले हैं. उसने बताया कि सीओ देवेंद्र मिश्रा की हत्या उसी के घर के आंगन में हुई थी.
पूछताछ में पुलिस को मनु ने बताया कि सीओ की हत्या उसके ससुर प्रेम प्रकाश और अमर दुबे ने उसके ही घर के आंगन में की थी. उसने बताया कि अमर ने बोला था कि इस अधिकारी ने भईया (विकास दुबे) को सबसे ज्यादा परेशान किया हुआ है. सीओ को पहले सिर में गोली मारी गई, फिर उनके पैर को काटा गया था.यह भी पढ़ें:
विकास दुबे मुठभेड़ की जांच के लिए SC ने 3 सदस्यीय आयोग को मंजूरी दी, 2 महीने में रिपोर्ट देने को कहा
किसे किसे मिलेगा गैंगस्टर विकास दुबे पर रखा गया पांच लाख का इनाम?