Kanpur News: कानपुर में गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, सिख संगठनों ने खोला मोर्चा
Kanpur News: सिख संगठनों ने कानपुर गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव कराने की मांग की. इसमें 18 साल की उम्र के सिखों को वोटिंग अधिकार और प्रशासन की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की.
![Kanpur News: कानपुर में गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, सिख संगठनों ने खोला मोर्चा kanpur sikh community allegations on Guru Singh Sabha for misusing money of donation ann Kanpur News: कानपुर में गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, सिख संगठनों ने खोला मोर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/1176a6f86e65efed6979d0db1cc4d2c01673606812459275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर में सिख समुदाय (Kanpur Sikh Community) ने गुरु सिंह सभा (Guru Singh Sabha) के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लार्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिख समुदाय ने उन पर गुरुद्वारे (Gurudwara) के करोड़ों रुपये के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इस मामले में सिख समुदाय के एक डेलीगेशन ने आज कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Kanpur Police Commissioner BP Jogdand) से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
कानपुर की 3 प्रमुख सिख ऑर्गेनाइजेशन और सिख समुदाय के लोग पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे. इन्होंने गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लार्ड पर गुरुद्वारे को मिले चंदे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी की तर्ज पर कानपुर में चुनाव कराये जाने की मांग रखी. आरोपों के मुताबिक सालों से हरविंदर सिंह लार्ड गुरुद्वारे के नाम पर मिल रहे करोड़ों रुपये के चंदे का दुरुपयोग करते आए हैं. चंदे का कोई भी हिसाब किताब कभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया और ना ही चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराया गया.
गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव कराने की मांग
सिखों ने इस मौके पर मांग की कि कानपुर गुरुद्वारा कमेटी के संविधान को बदल कर 18 साल की उम्र के ऊपर सिखों को वोटिंग राइट दिया जाए और सबको वोट डालने का अधिकार मिले. प्रशासन की देखरेख में पूरा चुनाव कराया जाए. सिख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि गुरु सिंह सभा अध्यक्ष ने संस्था को प्राइवेट कंपनी बना दिया है. मलिन बस्ती में चल रहे चैरिटेबल हॉस्पिटल जो सबके लिए फ्री था, उसे प्राइवेट हाथों में देकर लाखों रुपये महीने का किराया वसूला जा रहा है. इसके साथ ही प्रेम नगर इलाके में गुरुद्वारे को कमर्शियल कर वहां फ्लैट और दुकानें बना दी गई हैं.
सिख समुदाय ने दी प्रदर्शन की धमकी
सिख संगठनों के लोगों ने कहा कि ये जनता का पैसा है और इसे सिख समुदाय की बेहतरी के लिए इस्तेमाल होना चाहिए न कि किसी एक ऐसे आदमी के लिए जो नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार कर रहा हो. उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि शहर का सिख समुदाय आक्रोशित है और अगर इस पर जल्द एक्शन नहीं लिया गया तो वो लोग सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. इसके साथ उन्होंने शिकायतकर्ताओं से कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर से भी भेंट कर अपना ज्ञापन देने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें- UP के माफियाओं की डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की चेतावनी, कहा- 'कब्जा छोड़ दें, नहीं तो बुलडोजर है तैयार'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)