Sisamau ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर की सीसामऊ सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने इस दौरान सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को दंगाई बताया और  उमेश पाल हत्याकांड पर सपा की चुप्पी को लेकर भी घेरा. 


सीसामऊ सीट पर जीत के बीजेपी ने 22 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए पूरी जान लगाई हुई है. सीएम योगी ने इस दौरान लोगों को सपा और बसपा के कार्यकाल की भी याद दिलाई और बताया कि कैसे उस वक्त कानपुर में अपराध चरम पर होता था. सीएम योगी ने कहा कि मोदी राज में धारा 370 को खत्म किया गया. 500 साल पुराना रामलला का मंदिर बना जिसमें रामलला विराजमान हुए. 


इरफान सोलंकी को बताया दंगाई
मुख्यमंत्री ने इस दौरान अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि सपा राजू पाल हत्याकांड में खामोश क्यों थी? उमेश पाल हत्याकांड में चुप क्यों थी? सपा का एक मंत्री (आजम खान) जेल में है और सपा उसे निर्दोष मन रही है. कानपुर का दंगाई (इरफान सोलंकी) महाराजगंज जेल में बंद है लेकिन सपा वाले उसे भी निर्दोष बता रहे हैं. ये चुनाव सीसामऊ क्षेत्र के आगे बढ़ने का चुनाव है सुशासन का हिस्सा है. एक साथ मिलकर आगे बढ़ें तो कानपुर की सीसामऊ में भी विकास होगा. 


सीएम योगी ने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को जिताने की अपील की. सीसामऊ विधानसभा का दर्शन पुरवा क्षेत्र सीट का वो हिस्सा है जहां दलित और सिंधी मतदाता जबसे ज्यादा है, बीजेपी ने जनसभा के लिए इस जगह को चुना इसे इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. क्योंकि बीजेपी पिछली बार महज 12 हजार वोटों से हारी थी. ऐसे में अब पार्टी की नजर सिंधी और दलित वोटों पर ही है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सिंधी वोटरों को लुभाने के लिए  1984 के सिख दंगों का भी जिक्र किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. 


बता दें कि कानपुर की सीसामऊ सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने यहां सुरेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है जबकि सपा की ओर से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.


'मुलायम सिंह यादव को भी कष्ट हो रहा होगा उनका सपूत...', सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना