Naseem Solnaki Threatened: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताया है. सपा विधायक ने कहा कि वो इस संबंध में यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी को अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करेंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तथाकथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा की ओर से उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दी जा रही है वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है. 


दरअसल सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के दौरान नसीम सोलंकी ने एक मंदिर में माथा टेका था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था. जहां एक और मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से उनके खिलाफ  फतवा भी जारी हुआ तो वहीं धीरज चड्ढा नाम के शख्स ने भी उन्हें फोन पर धमकाया था. धीरज चड्ढा ने खुद को बीजेपी नेता बताया था. 


सपा विधायक ने जताया परिवार को खतरा
उपचुनाव जीतने के बाद धीरज चड्ढा ने फिर से नसीम सोलंकी धमकियां दी और उन्हें जूतों से मारने की बात कही. यही नहीं आरोपी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद नसीम ने पुलिस से शिकायत कराई थी. पुलिस ने आरोपी धीरज चढ्ढा को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अब उन्होंने धीरज चड्ढा से डर जाहिर किया है कि वो जेल से बाहर आने के बाद उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है. 


सीएम योगी से की सुरक्षा की मांग
धीरज चड्ढा की धमकियों के चलते सपा विधायक नसीम सोलंकी इन दिनों दहशत में हैं. उन्होंने अपनी छोटी-छोटी बेटियों और खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इस मामले को लेकर वो यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर चुकी है और अब वो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर शिकायत करेंगी. उन्होंने सीएम योगी से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है. सपा विधायक ने कहा कि जिस तरह से सनकी धीरज चढ्ढा ने उन्हें धमकियां दी है उसे उन्हें लगता है कि वो महफूज़ नहीं है. 


सपा विधायक ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाराएं बहुत हल्की लगाई हैं. जिससे उसकी जमानत जल्द हो जाएगी और वो बाहर निकलकर उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है. नसीम ने कहा कि उन्होंने प्रमुख गृह सचिव को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है. 


Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 25 शिष्यों के साथ आए आचार्य रुपेश झा, 3 सरकारी नौकरी छोड़ पहुंचे गुरुकुल, जानें- कहानी