'तुमने मंदिर गंदा कर दिया, उसे साफ कराओ', अखिलेश की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को धमकी
Naseem Solanki: आरोपी ने नसीम सोलंकी को धमकी दी कि जिस मंदिर को तुम जलाभिषेक कर गंदा करके आई हो उस बनखंडेश्वर मंदिर को किसी से धुलवा कर साफ कर दो हमारे धर्म को तुमने गंदा किया है.
Naseem Solanki: कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी की जीत के एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स उन्हें धमकी देता सुनाई दे रहा है. ये ऑडियो चुनाव नतीजे आने से एक दिन पहले का है जिसमें आरोपी ने धमकी दी उन्होंने मंदिर गंदा कर दिया है अगर उसे गंगा जल से नहीं धुलवाया तो वो उन पर 200 से ज्यादा मुकदमे लगवा देगा.
दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने एक शिव मन्दिर में जलाभिषेक किया था जिसपर सियासत तेज हुई थी. मुस्लिम धर्मगुरु की ओर से नसीम के खिलाफ फतवा जारी हुआ तो हिंदुओं की ओर से मंदिर परिसर को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया गया. वायरल ऑडियो में धमकी देने वाला शख्स अपना नाम भी बता रहा है शुरुआत मे वो उन्हें बहन बोलकर शुरुआत करता है और फिर धमकी भरे लहजे में मंदिर धुलवाने की बात कहते हुए हमलावर हो जाता है.
नसीम सोलंकी को दी धमकी
सीसामऊ सीट सपा का गढ़ रही है. यहां से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी. जिसके बाद उपचुनाव में सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया. जबकि बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को टिकट दिया था. नसीम ने 8 हजार से अधिक वोटों से सुरेश अवस्थी को हरा दिया. जीत के जश्न के बीच नसीम को धमकी देने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ जिसने सियासी पारा चढ़ा दिया है.
धमकी देने वाले ने अपना नाम धीरज चड्ढा बताते हुए कहा कि जिस मंदिर में तुम जलाभिषेक कर गंदा करके आई हो उस बनखंडेश्वर मंदिर को किसी से धुलवा कर साफ कर दो हमारे धर्म को तुमने गंदा किया है और अगर ऐसा नहीं किया तो पूरे शहर से घूम घूम कर तुम पर 200 मुकदमे लगवा दूंगा. आरोपी शख्स का संबंध बीजेपी से बताया जा रहा है.
इस बारे में कानपुर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस नाम को कोई शख्स भारतीय जनता पार्टी का ना तो सदस्य है और ना ही किसी पद पर आसीन है. नसीम सोलंकी ने भी इस बात को स्वीकर किया है कि चुनाव के नतीजे आने से पहले उन्हें फ़ोन पर धमकी दी गई. उन्होंने इस कॉल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी इसकी जानकारी देंगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से मिली महाराष्ट्र में BJP को जीत! शरद पवार बोले- जादू चल गया