Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक परिवार की खुशी पल भर में मातम में बदल गई. एक भाई ने अपनी बहन की शादी तय की थी. शादी की खुशी पूरे परिवार में थी. इसी बीच बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने का मन बनाए हुए भाई ने एक अवैध तमंचे को चेक करना शुरू कर दिया. घर के अंदर तमंचे में कारतूस डाल कर की जा रही चेकिंग में अचानक से गोली चली, वहीं पिता के हाथों गोली लग गई और उसकी बेटी की मौत हो गई.


दरअसल पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नानकारी में रहने वाले राहुल यादव की बहन की शादी तय हुई थी, बारात 17 नवंबर को चौबेपुर क्षेत्र से आनी थी. लेकिन शादी के एक दिन पहले राहुल अपनी पत्नी सुमन और ढाई साल की बेटी गौरी के साथ अपने घर में था. तभी बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए राहुल ने घर में रखे एक अवैध तमंचे को निकला और उसे शादी के एक दिन पहले चेक करने लगा. 


पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि तमंचे में राहुल ने कारतूस डाली वैसे ही अचानक तमंचा चल गए और उसे गोली निकलकर सीधे उनकी ढाई साल की मासूम को जा लगी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया आनन फानन में गोली से घायल बच्ची को परिजन अस्पताल लेकर भागे. लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया. शादी की तैयारी के बीच घर में बच्ची की मौत से मोहल्ले वाले हैरान हो गए. पति से नाराज पत्नी ने खुद कल्याणपुर थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी. 


कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार ने आरोपी पिता राहुल को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा भी बरामद कर उसे थाने ले आई. वहीं उसके खिलाफ गैर हत्या का मामला दर्ज कर अवैध असलहा रखने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही इस मामले में घर में आने वाली बारात को शांतिपूर्ण तरीके से दस लोगों की मौजूदगी में कराकर घर की एक बेटी को विदा किया गया. अब मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया.


ये भी पढ़ें: 'NDA सरकार में किसानों को मिला सम्मान...', उपचुनाव के बीच बीजेपी को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा