Kanpur News: भगवान राम के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया पर इन अकाउंट से रहें बचकर, जानें- कैसे फंसा रहे जाल में
Kanpur Cyber Fraud News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देश में उत्साह का माहौल है. राम के नाम पर लोगों की आस्था से खेलने वाले ठग गिरोह भी एक्टिव हो गए हैं.
![Kanpur News: भगवान राम के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया पर इन अकाउंट से रहें बचकर, जानें- कैसे फंसा रहे जाल में Kanpur Social media online fraud on name of Lord Ram and Ayodhya ram mandir ann Kanpur News: भगवान राम के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया पर इन अकाउंट से रहें बचकर, जानें- कैसे फंसा रहे जाल में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/4f010ff4cdb6d4fbfbfe39d0f70390431704881328672432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह नजर आ रहा है. श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में लोग उत्साहित हैं और खुशी का माहौल बना हुआ है. देश की जनता राम के नाम पर कुछ कर गुजरने का मन बनाकर बैठी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण को लेकर हर कोई कुछ न कुछ करता नजर आ रहा है. कोई श्रीराम के लिए अपने हाथों से दिए बना रहा है तो कोई आभूषणों को तैयार कर रहा है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर राम के नाम पर ठगी के कारोबार का गैंग सक्रिय हो गया है.
ये गैंग राम के नाम पर जनता को ठग रहा है और ऐसे सक्रिय गैंग के लोगों को पुलिस सोशल मीडिया पर चिन्हित करती नजर आ रही है. पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है. वैसे तो ठगी के कई मामले आपकी नजर में जरूर आए होंगे, लेकिन अब ठगी करने वाले गिरोह ने ठगी का नया फार्मूला तैयार कर लिया है. पूरे देश से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पर अयोध्या, श्रीराम के मंदिर और उनकी प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए जा रहे हैं और इन अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. फर्जी क्यूआर कोड शेयर करके भी दर्शन कराने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है.
श्रीराम के नाम पर मांग रहे पैसे
दरअसल प्रभु श्रीराम के नाम पर हर कोई कुछ करना जरूर चाहता है ऐसे में घर बैठे दान और प्रभु राम के लिए अपना स्नेह रखने वाले लोगों के लिए अब उनकी भावनाओं से खेलने वाली गैंग सक्रिय हो गए हैं. सोशल मीडिया पर अयोध्या, श्रीराम के नाम के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए कई ग्रुप बनाए जा रहे हैं. यहां लोग अपनी इच्छा से भी पैसे डाल रहे हैं और कुछ लोग इस गैंग के माध्यम से आम जनता से दान देने की बात भी कर रहे हैं.
कानपुर में 200 से ज्यादा अकाउंट पर नजर
ऐसे में लाखों करोड़ों रुपये की ठगी का यह कारोबार खूब फल फूल रहा है. जिसको लेकर अब कानपुर पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ गई है क्योंकि आस्था के साथ हो रही ठगी पर पुलिस नकेल डालने को तैयार है. कानपुर में 200 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर सेल की नजर है.
दर्शन कराने के बहाने करते हैं ठगी
इस मामले में कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश ने बताया कि इस तरह की ठगी के मामले कई राज्यों से देखने को मिल रहे था कि राम और राम मंदिर के नाम पर सोशल मीडिया पर लोग दर्शन कराने और दान करने या पूजा करवाने के नाम पर अकाउंट में पैसे ले रहे थे. बाद में आस्था के नाम पर ठगी के लोग शिकार होने लगे. ऐसे में कानपुर में भी साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है और 200 से अधिक अकाउंट पर हमारी नजर है.
ये भी पढ़ें-
IIT कानपुर में पढ़ने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका, अब इस तरीके से भी मिल सकेगा एडमिशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)