Kanpur SP MLA Attack on BJP: कानपुर (Kanpur) और गोरखपुर (Gorakhpur) में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया है. गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी की पुलिस कर्मियों द्वारा कथित हत्या, गोरखपुर में ही एक वेटर की पीट-पीटकर हत्या (Murder), कानपुर में युवा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता की गोली मारकर हत्या और कानपुर के फजलगंज इलाके में तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार (UP Government) को आड़े हाथों लिया है. कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) और विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है.  


सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 
कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता द्वारा एक बार फिर से गोरखपुर पुलिस की भूमिका पर और जांच पर संदेह जताने पर दोनों ही विधायकों ने कहा है कि गोरखपुर मामले में सरकार पुलिस कर्मियों को बचाने में जुटी हुई है. अमिताभ बाजपेई का कहना है पुलिस कर्मियों ने कारोबारी को पीट-पीटकर मारा है और योगी सरकार आरोपी पुलिस कर्मियों को बचाने में लगी हुई है, ऐसे में पीड़ित परिजनों को न्याय कैसे मिलेगा. वहीं, कानपुर के युवा नेता की गोली मारकर हत्या और फजलगंज में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस की कार्यशैली को विधायकों ने सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.



ये भी पढ़ें:  


UP Politics: गांधी जयंती के मौके पर भाजपा और कांग्रेस पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- जनता बनाएगी 'कार्टून'


UP Police Alankaran Samaroh: आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने घर-घर तक पहुंचाया 'मिशन शक्ति' अभियान, उत्कृष्ट सेवा मेडल से किया गया सम्मानित