SP MLA Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) महराजगंज जेल (Maharajganj) में बंद हैं और बाहर उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ तो सपा विधायक (SP MLA) को अदालत से जमानत तक नहीं मिल पा रही तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर पुलिस (Kanpur Police) गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत इरफान सोलंकी और उसके करीबियों की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने अब तक इरफान सोलंकी और उसके सहयोगियों की 150 करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर लिया है, जिसके बाद अब जल्द ही इस संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू होगी.
जो जानकारी पुलिस ने जुटाई है उसके मुताबिक कानपुर के मछली वाला हाता स्थित चार से पांच बड़े अपार्टमेंट शौकत अली और इरफान सोलंकी ने मिलकर इसी तरह अर्जित किए. वहीं जाजमऊ स्थित एक बड़े प्रोजेक्ट पर भी ये सभी मिलकर काम कर रहे थे, जिसमें 100 से ज्यादा प्लॉट निर्माणाधीन हैं. यही नहीं उन्नाव, दिल्ली, मुंबई की भी संपत्तियों की जानकारी पुलिस ने जुटाई है.
150 करोड़ की संपत्ति चिन्हित
कानपुर पुलिस के बड़े अधिकारियों की माने तो इऱफान और उसके साथियों की अबतक करीब 150 करोड़ रुपए की संपत्ति चिन्हित कर ली गई है, कुछ दिन पहले इस मामले में कानपुर पुलिस ने नगर निगम और केडीए से सूची की मांग की थी. अब पुलिस की माने तो अपने लोकल इनपुट से वेरीफाई करके तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है.
इसी क्रम में बीते दिनों कानपुर पुलिस ने जाजमऊ स्थित हमराज कंस्ट्रक्शन में 150 फ्लैट को नोटिस देकर उनसे घर की रजिस्ट्री मांगी है. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस 10 फरवरी के पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देगी. गैंगस्टर एक्ट में इरफान उनके भाई रिजवान, शौकत अली, हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ भी शामिल हैं. कई बेनामी प्रॉपर्टी भी हैं जिनकी जांच की जा रही है. अभी तक अनुमानित 150 करोड़ की संपत्ति को चिन्हित किया गया है हालांकि इसका मूल्यांकन किया जाना अभी बाकी है.
इरफान के वकील ने किया ये दावा
पुलिस अपने दावे कर रही है लेकिन इसपर सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील का कहना है कि कानपुर पुलिस अगर अपराध से कमाई गई 150 करोड़ की भी संपत्ति दिखा दे तो वह उसे खुशी-खुशी जब्त कर सकते हैं, हालांकि ये भी हो सकता है कि ये किसी की पैतृक संपत्ति हो. वकील गौरव दीक्षित का कहना है कि ये संपत्ति इरफान के मिलने वालों दोस्तों और रिश्तेदारों की हो सकती है जिन्हें पुलिस जानबूझ कर फंसा रही है ताकि प्रशासन और उच्च अधिकारियों की नजरों में अच्छा बन पाए.