UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार पर कसा पुलिस का शिकंजा, इस मामले में चाचा गिरफ्तार
Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी और जाजमऊ इलाके में प्लॉट पर कब्जा करने के मामले में महाराजगंज जेल में बंद हैं. वहीं उनके भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में बंद हैं.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश (UP) में कानपुर के सीसामऊ से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आगजनी और जाजमऊ इलाके में प्लॉट पर कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी पिछले साल दिसंबर महीने से जेल में बंद हैं. इस वक्त इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल (Maharajganj Jail) में बंद हैं जबकि उनके भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki) कानपुर जेल में बंद हैं. कानपुर पुलिस ने अब उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
सपा विधायक पर पहले से ही कानून का शिकंजा कसा हुआ है. अब उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के खिलाफ कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की है. ठीक अगले ही दिन इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इश्तियाक सोलंकी पर आरोप है कि एक महिला के प्लॉट पर आगजनी करने के मामले में गवाह नसीम आरिफ को उनकी ओर से धमकी दी गई. नसीम आरिफ ने पुलिस को बताया कि इश्तियाक सोलंकी ने उन्हें धमकाते हुए गवाही न देने और अंजाम भुगतने की बात कही थी.
इश्तियाक सोलंकी पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज
यही नहीं इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में जमीनों पर अवैध कब्जा और रंगदारी जैसी धाराओं में भी मुकदमा दर्ज है. इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ ये मुकदमा बेगमगंज थाने के कंघी मोहाल निवासी नसीम आरिफ की ओर से दर्ज कराया गया था. इसमें पुलिस को बताया गया था कि नसीम जब समाजसेवी अकील अहमद के साथ अपने वाजिदपुर स्थित प्लॉट पर जा रहे थे, तो इश्तियाक सोलंकी और उसके साथी आ गए. यहीं पर प्लॉट देने के नाम पर इश्तियाक सोलंकी और उनके साथियों ने उन्हें धमकी दी थी.
पिछले कई महीनों से चल रही थी जांच
9 मई को जाजमऊ थाने में एक और मुकदमा इश्तियाक सोलंकी पर दर्ज हुआ, जिसमें आरोप है कि उसने नसीम आरिफ को गवाही न देने के लिए धमकाया था. कानपुर पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक पिछले कई महीनों से दोनों मामलों में विवेचना चल रही थी. इसमें गवाह और सबूतों के आधार पर इश्तियाक सोलंकी की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: भीषण गर्मी से झुलस रहा यूपी, कानपुर में सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज, लोगों की दी गई ये सलाह