Kanpur:  कानपुर में एक तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला. यहां के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाट मिल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बस ने अनियंत्रित होकर कई वाहनों को टक्कर मार दी. इसके साथ ही तेज रफ्तार बस ने कई राहगीरों को कुचल दिया. इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. 


बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर


इस हादसे की खबर मिलते हीं डीसीपी पूर्व और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. घायलों को फौरन एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया. खबर के मुताबिक कानपुर घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान कुछ पैदल जा रहे राहगीर भी बस की चपेट में आ गए, जिसके बाद ट्रक से टकराते हुए ये बस रुकी. हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया


डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने इस दुर्घटना का जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, फौरन बाद बाबूपुरवा, रेल बाजार समेत कई थानों की पुलिस को मौके पर रवाना कर दिया गया.  पुलिस ने राहत बचाव करते हुए कई लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी सड़क से हटाया गया. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जन भर लोग घायल हैं. इनमें से तीन घायलों को हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस बस चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आज मैनपुरी के करहल से पर्चा भरेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है यह सीट


UP Election 2022: जयंत चौधरी के 'चवन्नी' वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का तंज, कहा- जयंत बच्चे हैं, उनके पिता...