Kanpur Accident: कानपुर नगर (Kanpur) के सजेती थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफतार डंपर ने एसयूवी कार (SUV Car) में टक्कर मार दी और उसे 100 मीटर तक घसीटता ले गया. पुलिस (Kanpur Police) ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई है. घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. 


सजेती थाना के प्रभारी निरीक्षक एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि एमसीएल गैस कंपनी के मानव संसाधन विभाग में कार्यरत नरेन्द्र कुमार (28), अनिल कुमार (31) और उमेशचंद्र (59) सजेती स्थित एकलव्य इंटर कॉलेज में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए कन्नौज से एसयूवी से आ रहे थे. उन्होंने बताया कि सजेती में गुजैना मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी एसयूवी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद भी उसने डंपर को नहीं रोका और 100 मीटर तक कार को घसीटता रहा.


हादसे में 3 की मौत, डंपर चालक फरार 


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नरेन्द्र कुमार और अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया. एसएचओ ने कहा कि गंभीर रूप से घायल उमेशचंद्र को लाला लाजपत राय (एलआर) अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई


पुलिस ने कहा कि टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. डंपर को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी के दावे पर अखिलेश यादव का जवाब, आजम खान समेत इन नेताओं पर किया बड़ा दावा