Kanpur News: कानपुर में दो दिन तक लगेगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, 25 जिलों के कारीगर दिखाएंगे अपने कौशल
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार कानपुर में एक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन करेगी. जिसमें 25 जिलों के 18 प्रमुख कामों के कारीगर भाग लेंगे.वहीं यह प्रदर्शनी दो दिनों तक चलेगी.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार अलग-अलग विधा के कारीगरों को उनके कौशल को दिखाने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म दिलाती रहती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में कारीगरों को उनको उत्पादों को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित करने का एक मौका सितंबर के महीने में मिलने जा रहा है. 10 से 12 सितंबर के बीच कानपुर में यूपी सरकार राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है, जिसमें 25 जिलों के 18 प्रमुख कामों से जुड़े हुए कारीगर शामिल होने वाले हैं. वहीं जितने भी कारीगर बाहर से आ रहे है, उनका पूरा खर्चा सरकार ही उठाएगी.
जिन कारीगरों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत स्टेज 3 सत्यापन पूरा हो चुका है और उनके पास लाभार्थी पहचान पत्र है. वह 7 सितंबर तक सादे कागज पर अपना आवेदन दे सकते हैं या वे विभाग की ईमेल आईडी पर ईमेल करके भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस पंजीकरण के बाद हुए सत्यापन के बाद कारीगरों को कार्यक्रम में आने की अनुमति मिलेगी. इस प्रदर्शनी को एमएसएमई विभाग लगाने जा रहा है. यह प्रदर्शनी एमएसएमई-विकास कार्यालय 107 , औद्योगिक स्थान कालपी रोड ,फजलगंज कानपुर में लगेगी.
पंजीकरण के लिए क्या-क्या है जरूरी
जिन भी कारीगरों को पंजीकरण करना है उन्हें पंजीकरण के दौरान अपना नाम, ट्रेड, पता, मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी, उत्पाद, पीएम विश्वकर्मा आईडी, पंजीकरण संख्या ,पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण समापन प्रमाण पत्र संख्या और श्रेणी का उल्लेख करना होगा.जिन भी कारीगरों का चयन , चयन समिति करेगी उनको आने-जाने और रहने का खर्च केंद्र सरकार के नियम के अनुसार वहन किया जाएगा .कारीगरों को अपनी तरफ से व्यय नहीं करना होगा. केंद्र सरकार के नियमानुसार उनका खर्चा वहन किया जायेगा. वहीं कानपुर में इस प्रदर्शनी के लिए एमएसएमई विकास कार्यालय में तैयारियां तेजी से चल रही है. वहीं सभी कामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ AIMPLB ने चलाई नई मुहिम, मौलाना और इमामों से की ये अपील