Kanpur Police: कानपुर में छात्रों की बाइक दारोगा की बाइक से क्या टकरा गई, उनकी तो जैसे शामत ही आ गई. गुस्साये पुलिसकर्मियों ने दोनों छात्रों की इतनी पिटाई कर दी कि उनके शरीर काले पड़ गये. इससे भी मन नहीं भरा तो उनके खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई भी कर दी. इस कारण उन्हें कोर्ट से जमानत लेनी पड़ी. 


बच्चों को लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे परिजन
इस घटना के बाद दोनों छात्रों को लेकर उनके परिजन पुलिस कमिश्नर कार्यालय शिकायत करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार को अपनी चोटें दिखाईं. पीड़ितों में से एक छात्र आशीष बीएससी कर रहा है जबकि दूसरा नमन बीएड. इनके परिजनों ने रोते हुए पुलिस की गुंडई का जिक्र किया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. अब पूरे मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई है.


पिज्जा लेने गये थे दोनों छात्र
पीड़ित छात्रों के परिजनों का कहना है कि छोटे भाई के जन्मदिन में उनका बेटा पिज़्ज़ा लेने गया था, जब घर वापस नहीं आया तो फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो वे गोविंद नगर थाने में शिकायत करने गए. वहां पहुंचते ही अपने बेटे की हालत देख चौंक गए.वहीं पुलिस ने दोनों पर केस भी दर्ज कर दिया था. 


दरोगा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बुधवार को बताया कि अभी ऑफिस में छात्र अपने परिजन के साथ आए थे. उन्होंने बताया कि जब वे गोविन्द नगर में कहीं जा रहे थे, तो बाइक का आपस में लड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उन्हें थाने में लाया गया था. छात्रों ने एक दारोगा पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया है. मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.


यह भी पढ़ें: Lucknow Building Collapses: लखनऊ हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत, अस्पताल में थीं भर्ती