पोरबंदर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में कानपुर के सुधीर शहीद, 10 महीने पहले हुई थी शादी
परिजनों की माने तो सुधीर की आज से 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. बड़ी ही धूम धाम से सुधीर की शादी आवृति नाम की लड़की से हुई थी. दोनों ने अरेंज मैरिज किया था. सुधीर के शहीद होने से आवृति भी अकेले हो गई.
Kanpur News: गुजरात के पोरबंदर में सेना के एक हेलीकॉप्टर के क्रेश होने से कानपुर के रहने वाले सुधीर की बतौर पायलट मौत हो गई. भारतीय तट रक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर के पायलट की हादसे में जान चली गई. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर केयर के जवान सवार थे. वहीं कानपुर में सुधीर के परिजनों को सेना के अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में सूचना दी. जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा गया. 10 महीने पहले ही सुधीर की शादी हुई थी. उसकी पत्नी और माता पिता ये खबर सुनकर बदहवास हो गए.
जवान के शहीद होने की खबर से शहर से लेकर गांव में लोगों का तांता लग गया है. मूल रूप से कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र के रहने वाले नहर सिंह यादव आर्मी से रियाटर होने के बाद अपने परिवार के साथ कानपुर के श्यामनगर में रहने लगे थे. वो बैंक में नौकरी कर रहे थे. वहीं नहर सिंह के छोटे बेटे सुधीर यादव भारतीय तट रक्षक बल में एडवांस्ड लाइट पायलट के तौर पोरबंदर में तैनात थे. सुधीर का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम धर्मेंद्र है. वहीं पूरा परिवार कानपुर के श्याम नगर में रहने वाला है.
शहीद जवान सुधीर 10 महीने पहले ही शादी हुई थी
परिजनों की माने तो सुधीर की आज से 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. बड़ी ही धूम धाम से सुधीर की शादी आवृति नाम की लड़की से हुई थी. दोनों ने अरेंज मैरिज किया था. लेकिन सुधीर के शहीद होने से आवृति भी बदहवास हो गई, क्योंकि कुछ ही समय सुधीर के साथ बितान वाली आवृति अब बिल्कुल अकेले रह गई है. उसकी सारी खुशियां खत्म हो गई. सुधीर ने तीन दिन पहले ही घर पर कॉल की थी और गांव सहित पूरे परिवार का हाल जाना था. लेकिन परिवार में किसी को अंदाजा नहीं था कि तीन दिन पहले जिस बेटे ने घर वालों से बात की थी, वो हादसे का शिकार हो जाएगा.
वहीं मृतक जवान के परिजनों ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने उसके न होने कि खबर दे दी थी और आज सुधीर का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचेगा. वहीं क्षेत्र के अन्य गांव से भी बहुत से लोग सुधीर के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंच गए हैं. आज सुधीर के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जाएगी, राष्ट्रीय सम्मान के साथ आज कानपुर का लाल पंचतत्व में विलीन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Watch: महाकुंभ में पहुंचे दिगम्बर हरिवंश गिरि, 5 सालों से ऊपर उठा रखा हाथ, 12 साल का है संकल्प