कानपुर, प्रभात अवस्थी: कानपुर की पहचान चमड़ा और टेनरी उद्योग पर संकट के बादल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. 15 महीनों से बंद पड़ी टेनरियों को लॉकडाउन 4 के बाद थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब ट्रीटमेंट प्लांट से वेस्टेज ओवर फ्लो की संभावना के चलते महीने में 15 दिन ही टेनरी खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश के बाद टेनरी मालिक परेशान है कि आखिर वो अपनी फैक्ट्री चलाएं, तो कैसे. इन लोगों का कहना है कि फैक्ट्री न चलने की वजह से टेनरी का व्यापार बांग्लादेश और पाकिस्तान शिफ्ट हुआ जा रहा है और उनको ऑर्डर भी मिलना कम हो गए हैं.


15 -15 दिनों के रोस्टर के आधार पर चलेंगी फैक्ट्री


लॉकडाउन 4 जाते-जाते टेनरी उद्योगों के लिए थोड़ी राहत दे गया था, लेकिन ये राहत लंबे समय के लिए नहीं थी, क्योंकि गंगा में प्रदूषित पानी जाने की संभावना के चलते टेनरी के लिए नए आदेश जारी हुए हैं. अब अग्रिम आदेश तक टेनरिया 15 -15 दिनों के रोस्टर के आधार पर चलेंगी यानी एक फैक्ट्री 15 दिन चलेगी, तो 15 दिन बंद रहेगी. डीएम ने ये आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए हैं.


अब ऐसे होगा काम


लॉकडाउन 4 के बाद सभी टेनरियों को खोलने के आदेश दिए गए थे, जिसके चलते ट्रीटमेंट प्लांट में ओवर फ्लो होने की जानकारी डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी को हुई, जिसके बाद अब ये फैसला लिया गया है. बुधवार को जारी हुए फैसले में कहा गया है कि पहले 15 दिन पम्पिंग स्टेशन तीन से जुड़ी टेनरियों का संचालन होगा और इसके बाद अगले 15 दिन पम्पिंग सेट 2 और 4 से जुड़ीं टेनरियों का संचालन होगा.


टेनरी असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी का कहना


इस आदेश के बाद टेनरी असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद नफीस का कहना है कि जिस ओवर फ्लो की बात की जा रही है, वो ओवर फ्लो टेनरी की वजह से नहीं, बल्कि डोमेस्टिक की वजह से है, क्योंकि इन ट्रीटमेंट प्लांट में सिर्फ टेनरी का पानी नहीं जाता, बल्कि लोगों के घरों का पानी भी जाता है. टेनरी का अलग ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात हुई थी. अगर वो बन जाए, तो कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि लगातार टेनरी उद्योग दूसरे देशों की ओर जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


कानपुर: कोरोना के खिलाफ जागरुकता में टेलरों की नायाब मुहिम, बचे हुये कपड़ों से बना रहे हैं आकर्षक मास्क