UP Weather News: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने जिंदगी को बेपटरी कर दिया है. लू और तेज धूप से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. कानपुर में रविवार को मौसम बेहद गर्म रहा. एयरफोर्स के मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र में 39.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में कानपुर चौथा सबसे गर्म शहर रहा.


जलवायु परिवर्तन बना जी का जंजाल


चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख एसएन सुनील पांडे ने भविष्यवाणी की है कि चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि तापमान में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम में बदलाव का प्रमुख कारण जलवायु परिवर्तन को माना है. अध्ययन के मुताबिक जलवायु परिवर्तन की वजह से इस बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी और भूमध्य सागर से उठने वाली हवा में जलन भी बढ़ रही है.


आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी गर्मी


बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी अभी और बढ़ेगी. दिन में गर्मी के बाद रात का पारा सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे यानी 24.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडे के अनुसार इस बार सुबह से दोपहर जैसी धूप महसूस की जा रही है. तापमान बढ़ने से ज्यादा जलन महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि मौसम में अलग तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है. इसकी वजह हवा में नमी का होना है. साल 2020 के मई महीने में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 3 दिन में 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही हैं. फिलहाल अगले 48 घंटे तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 25 मई से नौतपा शुरू होने के कारण भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार नौतपा में सबसे ज्यादा भीषण गर्मी दर्ज की जाती है. 


UP News: चर्चा में वाराणसी के 'मोती' और 'जया', यूरोप जाने की औपचारिकताएं पूरी, विदेशी माता-पिता ने लिया गोद