(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: कानपुर में महिला की आत्महत्या पर सपा विधायकों ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर दी ये चेतावनी
Kanpur News: कानपुर के आशा ज्योति केंद्र में सोमवार को सुदामा नाम की महिला आत्महत्या कर ली. मंगलवार को कानपुर के तीनो सपा विधायकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा.
Kanpur: यूपी के कानपुर के आशा ज्योति केंद्र में सोमवार को सुदामा नाम की एक महिला ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मंगलवार को कानपुर के तीनों सपा विधायकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को सौपा. ज्ञापन के माध्यम से विधायकों ने मांग की है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच हो और जो भी पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाए जाएं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा हटाए जाए संदिग्ध अधिकारी
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है की नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की कस्टडी में महिला की मौत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले महिला की मौत हुई उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया. उनका कहना है की इस घटना को संग्दिग्ध मानते हुए हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने और पीड़ित को मुवावजा देने की मांग की गई है. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जो संदिग्ध अधिकारी है उनको हटाया जाए.
Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे का विरोध जारी, अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण को मिला अयोध्या के साधु-संतों का साथ
विधानसभा में उठाया जाएगा मामला
वहीं सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी का कहना है कि एक महिला की जान चली जाती है, पुलिस कहती है कि उसने आत्महत्या की है. जबकि हमारा आरोप है की उसकी ह्त्या की गयी है. उसकी मौत और एफआईआर के समय में बहुत ज्यादा अंतर है. इसलिए अगर इस मामले का हल नहीं किया गया तो विधानसभा में इस मामले को उठाया जाएगा.
की जाएगी सख्त कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने इस मामले पर बताया कि चोरी के आरोप में एक नौकरनी की बच्ची और उसकी मां को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया था. जंहा पर महिला सुदामा ने आत्महत्या कर ली थी. इस प्रकरण को पहले ही संज्ञान में लेकर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए है. अगर इसमें कोई भी पुलिस कर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Kaushambi News: हैंडपंप पर नहाने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, एक शख्स की गई जान