UP Crime News: कानपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में चौंकानेवाले तथ्य सामने आने पर पीड़ित को भी पॉक्सो में जेल भेज दिया. हकीकत जाकर आप हैरान हो जाएंगे. गोविंद नगर इलाके में रहने वाले ज्योतिषी तरुण शर्मा के घर लाखों की चोरी हुई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीड़ित ने गोविंद नगर थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच पड़ताल की.


ज्योतिषी के घर में तिजोरी तोड़कर चोरी


सीसीटीवी फुटेज में तिजोरी खोलकर कैश उठाते हुए दो चोर साफ दिखाई दिए. पीड़ित तरुण शर्मा ने पुलिस को बताया था कि दो लड़के समस्या का निवारण करवाने के लिए चार-पांच दिन से लगातार आ रहे थे. दोनों ने उन्हें बताया था कि घर में माता-पिता के बीच रोजाना की लड़ाई से परेशान हो गए हैं. बीते हफ्ते दोनों रात करीब 11 बजे घर पर पहुंचे. ज्योतिषी ने दोनों की परेशानी सुनकर घर के अंदर बुला लिया. पीड़ित तरुण शर्मा ने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों ने बैग में रखी कोल्ड ड्रिंक पीला दी.


सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो बच्चे


कोल्ड ड्रिंक पीने के बेहोश हो गए. अगली सुबह उठे पर जेवर फोन समेत करीब 4:30 लख रुपए गायब थे. सीसीटीवी चेक करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में दो नाबालिगों को संदिग्ध माना गया. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने पर नोटों की रील दिखाई दी. होटल के रूम में मौज मस्ती की रील पोस्ट हुई थी. पुलिस का शक और गहरा गया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया.


जांच में उजागर तथ्यों से पुलिस हैरान


सर्विलांस के सहारे पुलिस होटल तक पहुंचने में कामयाब रही. दोनों को रूम से  गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिग चोरों के पास से करीब दो लाख रुपए नकद और दो फोन भी बरामद किए गए. दोनों से पुलिस की पूछताछ में नया मामला सामने आया. पुलिस ने तरुण शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपी समस्या का समाधान कराने तरुण शर्मा के पास पहुंचे थे.


आरोप है कि तरुण शर्मा ने जबरदस्ती दोनों नाबालिग लड़कों के साथ संबंध बनाए. लड़कों ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर ज्योतिषी ने जान से मारने की धमकी और श्राप दी. श्राप और धमकी से दोनों डर गए. रात को दोनों नाबालिग लड़कों से संबंध बनाने के तरुण शर्मा सो गया. मौका पाकर दोनों नाबालिग लड़के घर की तिजोरी से रुपए की चोरी कर फरार हो गए. सुबह उठने पर तरुण शर्मा को एहसास हुआ कि लड़के पैसा लेकर भाग गए हैं. उन्होंने थाने में शिकायत दी.


उन्होंने बताया कि दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी में चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले में नए तथ्य आने के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया. शुक्रवार को तरुण शर्मा को भी पॉक्सो और कुकर्म की धारा 377 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. घटना के बाद तरुण के लोगों का कहना है कि तरुण को ज्योतिषी नहीं आती थी.


रामलीला और कार्यक्रमों में नाचने का काम करता है. हाव भाव से भी उसका व्यवहार बच्चों के साथ ठीक नहीं है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल तरुण शर्मा के खिलाफ पॉक्सो और 377 की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 


UP News: टीचर को गोली मारने वाले छात्रों का खुलासा, यूट्यूब पर लॉरेंस बिश्नोई के देखते थे वीडियो