UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां देर रात घोड़े पर सवार होकर चोर चोरी करने पहुंचे थे. घोड़े पर सवार होकर रात के सन्नाटे में दो चोर एक मंदिर का दान पात्र चुराने पहुंचे थे लेकिन कुत्तों के भौंकने पर मोहल्ले के लोग जाग गए और शोर मचाकर चोरों को दौड़ा लिया. अब घटना का सीसीटीवी सामने आया तो मामला चर्चा में आ गया.
यह मामला थाना बर्रा के बर्रा-6 इलाके का है जहां बीती 20 दिसंबर की रात केडीए धर्मशाला के पास स्थित राधा मोहन मंदिर है. जहां देर रात लगभग एक बजे दो चोर घोड़े पर सवार होकर आए. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कैसे एक चोर घोड़े पर बैठा रहा जबकि दूसरा घोड़े से उतर कर मंदिर परिसर के अंदर गया और वहां लगे दानपात्र को उखाड़ने लगा. अभी वो दान पात्र निकालने का प्रयास ही कर रहा था कि मोहल्ले के कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया. कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर मोहल्ले में आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए और घुड़सवार चोरों को दौड़ा लिया.
अब जब घटना का सीसीटीवी सामने आया तो सभी घुड़सवार चोरों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. मंदिर की देखरेख करने वाले युवक निखिल सोनी ने बताया कि दानपात्र में हजारों रुपयों का चढ़ावा रहता है इसलिए चोर उसे ले जाना चाहते थे. लेकिन उस दिन कुत्तों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जाग गए तो चोरी होने से बच गई. मोहल्ले के लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि अब जैसे जैसे सर्दियां शुरू हुईं तो रात में पुलिस की गश्त कम हो गई है. जिसके चलते चोरों के ऐसे हौसले बुलंद रहते हैं कई बार दिन में ही लोगों के घरों के बाहर से साइकिल चोरी हो चुकी हैं.
वहीं इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद अब लोगों में घोड़े पर सवार होकर आए चोरों को लेकर चर्चा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने घुड़सवार पुलिस देखी है, टीवी पर डकैतों को घोड़े पर सवार देखा पर पहली बार सुना और देखा कि रात के अंधेरे में चोर घोड़े पर सवार होकर चोरी करने आए. इस मामले में बर्रा पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन किसी की तरफ से कोई भी लिखित तहरीर नहीं आने की वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. एक वीडियो सामने आया है जिसे संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.