Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा में नहाने गए तीन मासूम की डूबकर मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया .घटना अरौल थाना क्षेत्र के आकिंन कोठी गंगा तट की है. शुक्रवार सुबह तीन बच्चे वहां खेलते खेलते गंगा में नहाने लगे और इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और तीनों डूब गए. मौके से पहुंची पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. वहीं तीन बच्चों की मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.


दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र की घटना है. जहां गंगा नदी में तीन बच्चे नहाने गए थे. जब परिजनों को बच्चे काफी देर तक नही मिले तो खोजबीन शुरू हुई और कुछ लोगो ने बताया कि बच्चे गंगा घाट की तरफ गए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटो के प्रयास के बाद तीनों बच्चों के शवो को बाहर निकाला. शवो के बाहर निकलते ही वहां हाहाकार मच गया और परिजनों ने रोना बिलखना शुरू कर दिया.


एक ही परिवार से तीन बच्चों की मौत
गंगा में डूबने वाले बच्चे आंकिन पुरवा गांव निवासी फूलचंद गौतम की छह वर्षीय बेटी एकता उनके भाई हरिप्रसाद की दस वर्षीय बेटी प्रांशी व उसका भाई छह वर्षीय ज्ञान थे .एक ही परिवार में मासूमों की मौत से गांव में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने तीनों बच्चों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर गोताखोरों की मदद से बच्चो के शवो को गंगा से निकाला.आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: कार्यवाहक प्रिंसिपल के निलंबन पर HC ने लगाई रोक,पीठासीन अधिकारी बन चुनावी रैली में हुआ था शामिल