Kanpur News: यूपी के कानपुर में तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूम धाम से किया जा रहा है और इसका आगाज 10 फरवरी की सुबह से हुई जहां शहर का प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन के की दौड़ में शहर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर इस महोत्सव का आगाज किया और शाम होते वी ही कानपुर के बिठूर घाट पर सजे महोत्सव के मंच ने शहर के लोगों में ऊर्जा भर दी. महोत्सव में लोग शाम होने का इंतजार करते हुए भी दिखाई दिए.


सबकी नजर फिल्म जगत के मशहूर गायक कैलाश खेर की एक झलक और उनकी आवाज से रूबरू होना चाहती थी और इंतजार की घड़ियां खत्म होते ही देर रात कानपुर का बिठूर घाट कैलाश खेर की आवाज में तेरी दीवानी गाने से सुरीला हो गया. कानपुर का बिठूर महोत्सव तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है और वर्ष 2017 से इसे हर साल कराया जा रहा है ये महोत्सव लोगों को बिठूर के इतिहास और संस्कृति का भी परिचय करा रहा है.


महोत्सव में दिखी कई बडी हस्तियां
कानपुर के बिठूर महोत्सव के पहले दिन ही लोगों ने जहां बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वहीं शहर से लेकर लखनऊ तक के वीआईपी इस महोत्सव में नजर आए, इस कार्यक्रम की अगुआई  बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा ने की तो कुछ ही देर में कार्यक्रम में बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी भी पहुंच गए 


इसके अलावा राज्य मंत्री दानिश आजाद ने भी इस महोत्सव में शिरकत कर महोत्सव का लुत्फ उठाया, इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कवि सम्मेलन रंगारंग कार्यक्रम से तीन दिन लोगों को मनोरंजित किया जायेगा. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा की ये महोत्सव हमारी परंपरा और संस्कृति को बरकरार रख रहा है. यहां धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में अपना नाम कर रहा है.  


ये भी पढ़ें: Varanasi News: काशी में वाराणसी लीट फेस्टिवल का आयोजन, इन दिग्गज हस्तियों का लगेगा जमावड़ा