UP News: कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार को एक दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां एक साइकिल की गद्दी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चश्मदीदों की मानें तो सुबह 4 बजे के करीब फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसने जल्द ही पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. यहां काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते तब तक वो सभी आग की चपेट में आ गए थे. यह घटना फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गडरियन पुरवा में हुई है.


दो मंजिला इमारत में आग इतनी तेजी से लगी कि किदवई नगर फजलगंज मीरपुर जाजमऊ समेत कई फायर स्टेशंस की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तत्काल मौके पर रवाना किया गया. दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों की मदद से छह लोगों को यहां से निकाला गया. सभी को खिड़की और दरवाजे तोड़कर निकाल लिया गया. लेकिन पांच लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल भेजे गए जिनमें प्रदीप नरेंद्र और जयप्रकाश की अस्पताल में मौत हो गई. घायलों का कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान गौरव और मनोज के रूप में हुई है. 


दूसरे मकानों में भी लग सकती थी आग


कानपुर के चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने एबीपी गंगा से इस हादसे के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी और अगर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी तत्काल राहत बचाव का कार्य शुरू नहीं करते तो हादसा और बड़ा हो सकता था. फैक्ट्री के अंदर भरा हुआ एलपीजी सिलिंडर मौजूद था. आग की चपेट में आने पर इसमें विस्फोट हो सकता था. जिसके बाद आग पड़ोस में रहने वाले लोगों के घरों में भी फैल सकती थी. 


ये भी पढ़ें-


GIS 2022: योगी सरकार के मंत्रियों के विदेशी दौरे पर अखिलेश यादव की तीखी तंज, जानिए क्या कहा?