Kanpur News: कानपुर में बनाए गए नए हवाईअड्डे से अभी फिलहाल कुछ शहरों के लिए ही फ्लाइट मुहैया है. जिनमे मुंबई ,दिल्ली, बेंगलुरु के लिए फ्लैट चलाई जा थाई हैं. लेकिन कानपुर और उसके आसपास के रहने वालों के लिए खुशखबरी है. अब बहुत जल्द कानपुर से हैरदाबाद के लिए एक सप्ताह में चार दिन फ्लैट उड़ान भरेगी. कानपुर के आस पास जिलों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है जो लोग कानपुर से हैदराबाद जाने की इच्छा रखते हैं. लेकिन वो हवाई यात्रा के माध्यम से ये यात्रा करना चाहते हैं तो वो अब कानपुर पहुंचकर फ्लाइट पकड़ सकते हैं कुछ ही महीनों में ये सेवा शुरू कर दी जाएगी.
हांलाकि आज से ढाई साल पहले कानपुर से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा चलाई जा रही थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ये सेवाएं बंद कर दी हैं. अब इंडिगो कंपनी ने इसके लिए मजूरी दे दी है और अपनी ओर से जारी झंडी भी दिखा दी है. इसके लिए इंडिगो की ओर से फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जिसमे कानपुर से 11.30 पर ये फ्लाइट उड़ान भरेगी और 1.30 मिनट पर यात्रियों को हैदराबाद पहुंचा देगी. वहीं हैदराबाद से कानपुर के लिए उड़ान सुबह 8.55 मिनट पर शुरू होगी और 11 बजे कानपुर पहुंचेगी.
क्या बोले एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार
क्या बोले एयर पोर्ट निदेशक संजय कुमार निदेशक के अनुसार अभी तक यहां से तीन फ्लाइट उड़ान भर रहे थी. लेकिन अब इंडिगो से बात होने के बाद इसे हरी झंडी मिल गई है और 27 सितंबर को पहली उड़ान हैदराबाद के लिए भरी जायेगी. इसी तरह से जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू करने का प्रयास जारी है. जिससे यात्रियों को लखनऊ तक की दूरी तय करनी न पड़े और कानपुर से ही वो अपने गंतव्य पर पहुंच सकें.
ये भी पढ़ें: Watch: 'सूद समेत करेंगे वापस', भारत बंद में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर बोले नगीना सांसद चंद्रशेखर