Kanpur-Lucknow Expressway: 35 मिनट में पूरा होगा कानपुर से लखनऊ का सफर, 45 सौ करोड़ की लागत से बन रहा 6 लेन एक्सप्रेसवे
UP News: कानपुर से लखनऊ को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. इस 6 लेन वाले 63 किलोमीटर हाईवे को बनाने के लिए कुल 45 सौ करोड़ की लागत आएगी. जिसे जुलाई 2025 तक पूरा होना है.
Kanpur News: कानपुर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दूरी वैसे तो लगभग 85 किलोमीटर की बताई जाती है. इस सफर को तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है. वजह कुछ खास नहीं बल्कि यातायात व्यवस्था और राजधानी का वीआईपी कल्चर भी इसका कुछ हद तक जिम्मेदार है. लेकिन बात शहर के अंदर की नही बल्कि बाहर के हाइवे की है. जहां इस दूरी में पड़ने वाले कस्बे, रूट डायवर्सन , व्यस्त और कम चौड़ाई वाला रास्ता बाधा बनता है. लेकिन अब अलग से बन रहे एक्सप्रेस वे के निर्माण से ये समस्या खत्म हो जाएगी.
कानपुर से लखनऊ के बीच 63 किलोमीटर की दूरी को आसान करने के लिए एनएचएआई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में जुटा हुआ है. जिसके तैयार होने से दो घंटे के सफर को 35 से 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. ये एक्सप्रेस अभी 6 लेन का बनाया जा रहा है. लेकिन आने वाले समय में इसे इस व्यवस्था से बनाने की तैयारी की जा रही है कि इसको भविष्य में 6 से 8 लेन किया जा सके. इस एक्सप्रेस वे का काम 2019 में शुरू किया गया था. इसे जुलाई 2025 तक पूरा हो जाना है.
45 सौ करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 45 सौ करोड़ रुपए की लागत आएगी या कुछ इससे ऊपर भी बढ़ सकता है. इस एक्सप्रेस वे में कई अंडरपास, फ्लाईओवर भी तैयार होंगे. जो इस दूरी के बीच पड़ने वाले क्षेत्रों को भी कनेक्ट करेगा. इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे से कई और एक्सप्रेस वे कनेक्ट किए जाएंगे. जिससे आसानी से दूसरे शहर से ने वाले लोग आया लखनऊ या कानपुर होकर अन्य शहरों में काम समय में पहुंच सकें.
क्या बोले उप्रबंधक श्री राम कुशवाहा
इस 6 लें एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर उपप्रबंधक एनएचएआई श्री राम कुशवाह ने बताया की इस को बनाने में लगभग 45 सौ करोड़ की लागत आ रही है और इसे जुलाई 2025 तक कंपलीट करना होगा लखनऊ के अमौसी और कानपुर के उन्नाव क्षेत्र में ये खत्म होगा अजिस्की कुछ दूरी कानपुर से रह जायेगी वहीं उन्होंने ये भी बताया की इसके बनने से सफर आसान होगा साथ ही हवा के किनारे चौड़ीकरण के लिए जमीनों को अधग्रहण कर लिया गया है,और अब बहुत जल्द ही कानपुर से लखनऊ का सफर करने वालों को. कुछ ही समय में अपने गंतव्य पर पहुंचना आसान हो जायेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, अब BJP से होगी जोरदार भिड़ंत