UP News: कानपुर में शौचालय निर्माण का विवाद थाने पहुंच गया है. निर्दलीय पार्षद विनोद गुप्ता वार्ड 91 में शौचालय बनवा रहे थे. स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. विवादित जगह पर शौचालय निर्माण से लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने जमकर बवाल काटा. विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया. देखते देखते बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौके पर भीड़ जुट गई. बताया गया कि निर्दलीय पार्षद विनोद गुप्ता सपा समर्थित हैं. बीजेपी के लोगों से विनोद गुप्ता की ठनी रहती है. शौचालय निर्माण का विवाद और गहरा गया.


विवादित स्थल पर शौचालय निर्माण का विरोध 


मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया. विवाद में सपा कार्यकर्ताओं की भी एंट्री हो गई. सपा और बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया. स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा. आरोप है कि निर्दलीय पार्षद हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. इलाके में लोगों के साथ आए दिन विवाद होते रहते हैं. थाने में कार्यकर्ता कार्रवाई करने का पुलिस पर दबाव बनाने लगे. सपा और बीजेपी कार्यकर्ता थाना इंचार्ज के कमरे में भिड़ गए. भीड़ को काबू करने में पुलिस बेबस दिखाई दे रही थी.


थाने में बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा


समझाने के बावजूद कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे. थाना इंचार्ज का कमरा अखाड़े का अड्डा बन गया. हंगामा को शांत कराने पहुंची पुलिस से भी दोनों पक्ष लड़ गए. आखिरकार कई थानों से पुलिस बल को बुलाना पड़ा. हंगामे की खबर पर एसीपी स्वरूप नगर शिखर थाने पहुंचे. उन्होंने मामले की गंभीरता देख दोनों पक्षों को तहरीर देने की बात कही. उन्होंने भीड़ को आश्वासन दिया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण के हुए विवाद में दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. सरकारी शौचालय निर्माण के लिए नगर आयुक्त से बात कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बवाल में शामिल आपराधिक किस्म के लोगों की भी जांच की जाएगी. 


Meerut News: कर्ज चुकाने से बचने के लिए अपहरण और लूट की रची साजिश, ज्वेलर समेत 7 आरोपी पहुंचे जेल