Kanpur Tractor Trolley Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) पलट जाने से बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शोक जताया है. पीए मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.


वहीं इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- " जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है." सीएम योगी ने लिखा- " इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. "



बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा- " यूपी में फतेहपुर चन्द्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के कानपुर में पलट कर तालाब में गिर जाने से 23 लोगों की मौत व अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार उन सभी की यथाशीघ्र समुचित मदद करे."


यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- यूपी में लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन चालू है और परिवहन विभाग बेखबर है तथा लगातार मासूमों की जानें जा रहीं. बीजेपी सरकार संज्ञान लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए. मृतकों के प्रति शोक संवेदना. सरकार प्रत्येक मृतक परिजनों को 50 लाख और घायलों को 5 लाख का मुआवजा दे तथा घायलों का इलाज हो!


यूपी के डिप्ट सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- कानपुर नगर जनपद में भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़ा सड़क हादसा होने का समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है,राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के आदेश दिये गये हैं,भगवान पुण्यात्माओं को चरणों में स्थान एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!. इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा- कानपुर में भीषड़ सड़क दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु से अत्यंत दुःखी व स्तब्ध हूँ. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है. ईश्वर पुण्यात्माओं को श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. यूपी सरकार द्वारा पीड़ितों की हर संभव की जा रही है.


 वहीं इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.


गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद व हृदय को व्यथित करने वाला है. स्थानीय प्रशासन घायलों को उपचार देने में जुटा है. इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है." 


बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कानपुर हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा- कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं एवं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. प्रभु श्रीराम पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शान्ति.


Kanpur Road Accident: कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 26 की मौत


Hathras News: हाथरस के BCA ऑफिस में 'बाबा' की जिद पर हुई खुदाई में मिली हनुमान की प्रतिमा, अब मंदिर बनाने पर विचार