Kanpur News: जिस गर्मी में एक कदम भी चलना मुश्किल साबित हो रहा है उस गर्मी में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का बीच चौराहे पर खड़े होकर यातायात व्यवस्थित करना किसी चुनौती से कम नहीं है. कानपुर पुलिस ने अपने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को राहत देने के लिए अनोखा कदम उठाया है. अब कानपुर शहर के चौराहों पर खड़े होने वाले ट्रैफिक जवानों के लिए एयर कूलिंग वाले एसी कैप की व्यवस्था की गई है जो गर्मी में ठंडी हवा देने का काम करेगी और पुलिस को ठंडा रखेगी.
कानपुर पुलिस ने अपने ट्रैफिक के जवानो के लिए ऐसे ही एसी लगे हुए कैप की व्यवस्था की है. बैटरी से चार्ज होने वाली कैप भीषण गर्मी और धूप में सड़कों में खड़े और काम कर रहे यातायात पुलिस के जवानों को कूल रखेंगी. कानपुर पुलिस ने हैदराबाद को एक कंपनी से बतौर ट्रायल ये एक दर्जन कैप खरीदी हैं जिनका ट्रायल कानपुर के सबसे व्यस्त चौराहों पर कुछ पुलिस के ट्रैफिक जवानों को देकर किया जा रहा है. पुलिस जवान इसे पहन कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. कैप से निकलने वाली ठंडी हवा पुलिस जवानो को बड़ी राहत दे रही है.
गर्मी से राहत दिलाएगी एयर कैप
एडीसीपी आरती सिंह ने बताया की ये कैप अभी एक दर्जन मंगाए गए हैं. उन्हें कुछ पुलिस कर्मियों को देकर ट्रायल किया जा रहा है. अगर इसके परिणाम अच्छे आते है तो इन्हे और संख्या में मंगाया जाएगा. सड़कों पा खड़े होने वाले जवानों से लेकर एसआई तक को दिया जाएगा जिससे वो गर्मी से बचेंगे और कूल होकर अपना काम कर सकेंगे. आरती सिंह ने आगे कहा कि, ये कैप हैदराबाद की एक कंपनी बना रही है जो बैटरी से चार्ज होती है और एक बार चार्ज करने पर लगभग 9 घंटे तक काम करेगी.
ये भी पढ़े: Ram Navami 2024: राम नवमी को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की गाइडलाइन, VIP दर्शन पर लगाया प्रतिबंध