Kanpur News: बीच चौराहे फाड़ी यातायात पुलिस कर्मी की वर्दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल
UP News: कानपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यातायात पुलिस कर्मी का एक युवक ने वर्दी फाड़ दिया. पुलिस ने वर्दी फाड़ने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Kanpur News: कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे एक यातायात पुलिस कर्मी की बीच चौराहे पर फटी हुई वर्दी में दिखाई दे रहा है और देखने में लग रहा है कि किसी ने वर्दी को जान बूझकर पूरी तरह फाड़ दिया है. वीडियो में पुलिस एक युवक को पकड़ का ले जा रही है. इसी सनकी शख्स ने पुलिस वाले की वर्दी बीच चौराहे फाड़ दी. वहीं इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां सड़क पर सैकड़ों राहगीरों के बीच एक पुलिस कर्मी अपनी फटी हुई वर्दी को पहने लोगों को इसके बारे में बता रहा है.
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर शहर के जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग के पास का है जो थाना सीसामऊ के अंतर्गत आता है. भीड़-भाड़ वाले इस व्यस्त चौराहे पर पुलिस के साथ यातायात पुलिस की भी तैनाती रही है. क्योंकि अक्सर यहां यातायात जाम हो जाता है. जिस समय यहां पर पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहे थे. तभी एक शख्स ने पुलिस के सिपाही के साथ अजीब ओ गरीब हरकत कर दी. उसने पुलिस वाले की वर्दी को ऐसे फाड़ा जैसे कि किसी पागल की हरकत हो. सड़क पर खड़ा पुलिसकर्मी फटी हुई वर्दी में राहगीरों को बताता दिख रहा है.
क्या बोली पुलिस आयुक्त श्वेता कुमारी
इस घटना के बाद सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता कुमारी ने बताया कि पुलिस कर्मी की ड्यूटी जरीब चौकी चौराहे पर थी. जिसमे अजय सिंह और विवेक सिंह दोनो ही पुलिस के सिपाही है और एक युवक ने अपने हाथ में लगे हुए खून को पुलिसकर्मी की वर्दी में पोछ दिया. जिसका विरोध यातायात कर्मी ने किया तो युवक ने उसकी वर्दी फाड़ दी. इस मामले में शिकायत किए जाने के और वीडियो के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर थाने में बैठाया गया है.फिलहाल ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पद पर राहुल गांधी के लिए खुल कर क्यों नहीं बोल पा रहे अखिलेश यादव? सामने आई ये वजह