Kanpur News: यातायात समस्याओं से जूझ रहे उद्योग नगरी कानपुर में सड़कों पर चलने वालों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. यहां जाम की समस्याओं से लोग आए दिन परेशना होते रहते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ग्रीन सड़क योजना के चलते कानपुर में सबसे कम लागत की ऐसी पांच सकड़ों के निर्माण को शासन से मंजूरी मिली है. जिसके बाद ये शहर प्रदेश का पहला शहर बन जायेगा, जहां सबसे सस्ती और काम लागत की सड़क निर्माण कराया जायेगा.


बढ़ती जाम की समस्या अब जनता से लेकर आम आदमी के लिए मुसीबत बनती जा रही है जिसके चलते नगर निगम और केडीए के अधिकारियों ने इस जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए एक खाका तैयार किया है. जिसमे पांच ऐसी सड़कों को बनाया जायेगा जो मुख्यमंत्री ग्रीन योजना के तहत बनाई जाएंगी. सड़क बनने से यातायात सुचारू और सुगम हो सकेगा, जिसको लेकर अधिकारियों ने शासन को रोड मैप और योजना का पोग्राम भेज दिया है. इसे शासन से मंजूरी मिल गई है कानपुर प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा, जहां सबसे कम बजट में ये सड़क तैयार बेहतर तरीके से तैयार की जाएगी, जिसकी लागत 98 लाख रूपए प्रति किलोमीटर की आंकी जा रही है. अन्य शहरों की अपेक्षा यह लागत सबसे कम बताई जा रही है.


क्या है सड़क निर्माण की लागत
कानपुर में बनने जा रही 5 सड़कों की लागत 150.13 करोड़ बताई गई है जिसे शासन से मंजूरी मिल गई है. इस सड़कों में ग्रीन बेल्ट, दो तरफ फुटपाथ और चौराहों का सुंदरीकरण भी शामिल है. वहीं, इन सड़कों पर बिजली के खंभों और हवा में झूलते तारों का जाल भी नही दिखाई देगा क्योंकि सब भूमिगत किया जाएगा. प्रदेश की सबसे सस्ती बनने वाली ये सड़क घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहे तक 2860 मीटर, राजाराम चौराहे से नमक फैक्ट्री तक 4000 मीटर
बर्रा बाईपास से हमीरपुर रोड तक 6000 मीटर, अलंकार गेस्ट हाउस से 2300 मीटर,कल्याणपुर क्रासिंग से केसा कार्यालय तक 1200 मीटर की सड़क बनाई जानी है.


मुख्यमंत्री ग्रीन योजना में किस किस विभाग की होगी सहायता
इन सड़कों को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने मैप तैयार किया है और इस योजना में यातायात पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम भी शामिल देगी, यातायात पाइल्स के माध्यम से ये आंकड़े लिए जायेंगे की यहां कितने हादसे हुए और कितनी देर से जनता अपने गंतव्य पर पहुंचती हैवहीं इस सड़कों पर बिजली के पोल नदारत रहेंगे जिसके लिए भूमिगत कार्य किया जायेगा .


योजना को लेकर क्या बोले अधिकारी
वही इस योजना के चलते कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि इस योजना को शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है और नगर आयुक्त और उनके द्वारा चिन्हित की गई पांच सड़कों को जल्द से ही निर्माण कर शुरू किया जाएगा और इन पांच सड़कों में सुंदरीकरण की बेहतर व्यवस्थाओं के साथ यातायात को सुगम करने की व्यवस्था की जाएगी शान द्वारा मिली इस मंजूरी से नगर को एक सौगात भी मिली है और सबसे कम लागत में बनाई जाने वाली इन पांच सड़कों के लिए पूरे प्रदेश में कानपुर का नाम भी चल रहा है वही महापौर ने यह भी बताया कि इन सड़कों के निर्माण में नगर निगम विद्युत विभाग और यातायात पुलिस की सहायता भी ली जा रही है.


ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन होगी भगवान गणेश की पूजा, रामलला करेंगे मंदिर का भ्रमण