Kanpur News: कानपुर ट्रेन हादसे को लेकर जांच एजेंसियों ने तमाम संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. अलग-अलग जांच एजेंसियां पुलिस हिरासत में पकड़े गए संदिग्धों से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ कर रही हैं. कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में कालिंद्री एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की साजिश रची गई थी और इसी साजिश के चलते पुलिस ने 14 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था हादसे के घटना वाले स्थान के पास के मुंडेरी गांव में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. घर के मुखिया को पुलिस ने दूसरे दिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जबकि उनके घर के तीन अन्य सदस्य अभी भी पुलिस हिरासत में है जिसको लेकर परिवार परेशान है.
कानपुर ट्रेन हादसे के तार कहीं ना कहीं आतंकी संगठनों से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. कानपुर में दूसरी घटना ने सबको हिला कर रख दिया है इससे पहले भी साबरमती एक्सप्रेस को पटरी से उतरने की रची गई थी. एक महीने के भीतर दूसरी घटना में कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कालिंद्री एक्सप्रेस को एलपीजी गैस सिलेंडर विस्फोटक के साथ उड़ने का षड्यंत्र रचा गया था हालांकि इस साजिश को पूरी तरीके से नाकाम कर दिया गया. इस साजिश को लेकर प्रदेश और देश की तमाम टीमें जांच कर रही हैं.
पुलिस ने 14 संदिग्धो को हिरासत में लिया
इस जांच के दायरे में जांच एजेंसियों ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी लोग कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के मुंडेरी गांव के रहने वाले हैं. 50 वर्षीय अनीश और उसके दो बेटे और एक पारिवारिक सदस्य को जांच टीम ने हिरासत में लिया था. फिलहाल एक दिन की जांच पूरी होने के बाद शिवराजपुर थाने से पुलिस ने अनीश को छोड़ दिया और वहीं उसके दो बेटे और एक पारिवारिक सदस्य को अभी भी हिरासत में लिए हुई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस की कार्रवाई से उन्हें अपनी छवि धूमिल होने और बेवजह परेशान होने की समस्या सामने आ रही है.
उनका कहना है कि उनके परिवार के सदस्यों को फसाया जा रहा है, इस हादसे से उनका कोई भी सरोकार नहीं है. वह मेहनत और मजदूरी करके अपनी गृहस्थी को चलते हैं. किसी भी प्रकार के गलत काम को नहीं करते हैं. यहां तक की पकड़े गए संदिग्धों के परिजनों ने यह भी बताया कि वह उन्हें खाना देने के लिए भी जाते हैं लेकिन ऐसी हालत में उनके गले से निवाला भी नहीं उतर रहा है.
जांच टीम पकड़े गए लोगों से तरह-तरह के सवाल कर रही है. इसके साथ ही अनीश ने यह आरोप लगाया कि उसे उसकी जाति उसके धर्म मजहब के बारे में भी पूछा गया. वह कहां पर नमाज पढ़ता है और कितने टाइम नमाज पढ़ता है इस बात की भी जांच टीम ने तस्दीक की है. अब पुलिस हिरासत में एक ही परिवार के लिए गए तीन सदस्यों को जल्द से जल्द छुड़ाने की पीड़ित परिवार गुहार लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: Prayagraj स्टेट यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावियों को दिया मेडल