Kanpur News: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में लगातार तीसरी बार ट्रेन की घटना सामने आई है. प्रयागराज से रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन जब कानपुर के शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो ट्रैक पर एलपीजी रख उसे उड़ान की कोशिश की गई, लेकिन सिलेंडर न फटने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. 


इस हादसे के बाद लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे. वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का भी बयान सामने आया है. मायावती ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-कानपुर में रेलवे पटरी पर गैस सिलेंडर आदि रखकर रेल दुर्घटना कराने के षड्यंत्र का विफल होना संतोषजनक. इसकी उच्च स्तरीय जाँच-पड़ताल के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूरी, ताकि जन व रेल सुरक्षा बनी रहे.


बड़ा हादसा होने से टला
कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी, इसी बीच रात 8.30 बजे लोगों पायलट को ट्रैक पर एक एलपीजी सिलेंडर दिखाई दिया. लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए तभी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और फिर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और दूसरी साइड में जा गिरा. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.


घटना स्थल से मिला आपत्तिजनक सामान
जांच के दौरान रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ (संभवत:पेट्रोल) और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था. इसके साथ ही घटनास्थल से एक माचिस भी बरामद हुई है. गनीमत ये रही कि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से सिलेंडर पटरी से साइड में जा गिरा और फटा नहीं. अगर ऐसा होता रेल की पटरी धमाके के साथ उड़ सकती थी और ट्रेन के इंजन के परखच्चे उड़ सकते थे. 


ये भी पढ़ें: लखनऊ में मोमोज खरीदने गई नाबालिग बच्ची से गैंगरेप, विरोध करने पर ईंट से मारा, FIR दर्ज