Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चलती ट्रेन में 11 साल की बच्ची से छेड़खानी के आरोप में यात्रियों ने आरोपी रेलकर्मी को बुरी तरह पीटा. यात्री आरोपी को उन्नाव के बरौनी से कानपुर स्टेशन तक पीटते रहे, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के दौरान  तक जिसके बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


ये घटना बरौनी से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस की है. जहां एक 11 साल की लड़की अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर कर रही थी. रात को जब लड़की मां वॉशरूम गई तभी आरोपी शख्स ने बच्ची से छेड़खानी की. मां जब वापस लौटी तो बच्ची ने मां को सारी बात बताई. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आरोपी की पिटाई करनी शुरू कर दी. 


यात्रियों की पिटाई से आरोपी की मौत
ट्रेन में सवार यात्रियों ने आरोपी जमकर पीटा. वो उसे बरौनी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पीटते रहे. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. पिटाई के बाद आरोपी रेल कर्मी की हालत खराब हो गई. सूचना मिलने पर कानपुर सेंट्रल में जीआरपी पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई से घायल होने की वजह से उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रही थी, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. 


खबर के मुताबिक आरोपी रेलकर्मी प्रशांत कुमार जनरल टिकट से एसी कोच में सफर कर रहा था. वो रेलवे में ही काम करता था. प्रशांत को मृतक आश्रित में रेलवे की नौकरी मिली थी.  पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं प्रशांत के घरवालों ने भी हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.  


UP Politics: अखिलेश यादव की सफाई पर मायावती का जवाब, कहा- 'इतने साल बाद सफाई देना कितना उचित'